स्पोर्ट्स डेस्क– क्रिकेट के खेल में भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला पूरी दुनिया में रहा है, और अब तो खिलाड़ी ही नहीं बल्कि बतौर कोच भी भारतीय खिलाड़ी अपनी एक अलग पहचान बना रहे हैं। भारतीय क्रिकेट और कर्नाटक टीम के कोच जगदीश अरुण कुमार अपनी एक खास एचीवमेंट के लिए सुर्खियों में हैं, जगदीश अरुण कुमार को अमेरिकी क्रिकेट टीम का मुख्य कोच एप्वाइंट किया गया है। अमेरिकी क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की है कि भारत के जे अरुण कुमार को मेंस राष्ट्रीय टीम का नया हेड कोच बनाया जा रहा है।

 

गौर करने वाली बात है कि जगदीश अरुण कुमार पिछले महीने ही अमेरिकी टीम के खिलाड़ियों, सलेक्टर्स, टीम मैनेजमेंट और सपोर्ट स्टाफ से मिले थे। यूएसए क्रिकेट बोर्ड के साथ जगदीश अरुण कुमार ने दो साल का कॉन्ट्रैक्ट किया है। अमेरिकी क्रिकेट बोर्ड के सीईओ ईयान हिंगिस ने अपने ब्लॉग में कहा है कि मुझे ये कहते हुए खुशी हो रही है कि हम एक समझौते पर पहुंच गए हैं, कि जगदीश अरुण कुमार अमेरिकी क्रिकेट टीम के हेड कोच की भूमिका निभाएंगे, और स्थायी तौर पर संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थिति होगा, और जब उनका कार्य वीजा हासिल हो जाएगा, तो हम सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने और नियत समय में उनका औपचारिक रुप से स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।

 

अपनी इस नई जिम्मेदारी को लेकर जगदीश अरुण कुमार ने कहा है कि मैं अपने पहले इंटरनेशनल चुनौती को लेकर उत्साहित हूं, मैं हमेशा चुनौतियों के लिए तैयार रहा हूं, और ये असाइनमेंट मुझे बड़ी और बेहतर टीमों के खिलाफ खुद को परखने का मौका देगा, मैं ये सुनिश्चित करने के लिए खिलाड़ियों के साथ काम करना चाह रहा हूं कि जो यूएसए क्रिकेट को आगे लेकर जाए।

जानिए कौन हैं जगदीश अरुण कुमार ?

जगदीश अरुण कुमार आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर बंग्लुरू के लिए भी क्रिकेट खेल चुके हैं, इसके अलावा आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के सपोर्ट स्टाफ में भी शामिल रहे, इतना ही नहीं कर्नाटका की टीम के लिए उन्होंने बतौर खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी जीती है तो वहीं बतौर कोच भी रणजी ट्रॉफी दिलवाई है। अब देखना ये है कि बतौर हेड कोच अमेरिकी क्रिकेट टीम को कहां तक लेकर जाते हैं।