नेहा केशरवानी, रायपुर. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव दिल्ली दौरे से वापस लौट आएं हैं. एयरपोर्ट में साव ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए राज्य की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए पूरी ताकत से लगे हुए हैं. आज कार्यकर्ताओं में उत्साह है, जनता का आशीर्वाद मिल रहा है. आने वाले नवंबर में कमल खिलेगा छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.
साव ने कहा कि एक-एक कार्यकर्ता को साथ लेकर अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ बनाया है. उनके सपनों को साकार करने के लिए छत्तीसगढ़ में कमल खिलाना है. हम पूरी ताकत से चुनाव की तैयारी में लगे हैं. हर काम करेंगे जिससे छत्तीसगढ़ को राज्य के मौजूदा सरकार से मुक्ति मिले.
कांग्रेस नेताओं की टिकट कटने की बात पर साव ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी डरी हुई है, घबराई हुई है. कांग्रेस के नेता जनता का सामना नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए निश्चित रूप से कांग्रेस के नेता डरे हुए हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें