रायपुर. तेलंगाना में नक्सलियों के साथ कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी के बाद सियासत छिड़ी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने चिट्ठी लिखकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं और नक्सलियों के बीच संबंध की जांच कराने की मांग की है.

बता दें कि,अरुण साव ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी में कहा, भोपालपट्टनम ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री के जी सत्यम को तेलंगाना पुलिस ने नक्सलियों के साथ पकड़ा है. कितने कांग्रेस नेताओं के संबंध नक्सलियों से हैं, इसकी जांच कराए जाने की जरूरत है. क्या छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं और नक्सलियों के बीच अंतरंगता है? यह जांच का विषय है.