नितिन नामदेव, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के धान को लेकर भाजपा को झूठ बोलने के आरोप पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि झूठ बोलने वाली, लोगों को ठगने वाली पार्टी कांग्रेस पार्टी है. भारत सरकार चावल लेती है, धान से ही तो चावल बनता है. आप धान खरीदते हैं, भारत सरकार चावल खरीदती है, उसी धान से हम चावल बनाते हैं, और उसका समर्थन मूल्य भारत सरकार निर्धारित करती है.

अरुण साव ने कहा कि यह झूठ ना बोलें, जनता के बीच भ्रम ना फैलाएं कि आप धान खरीदते हैं. आप जो धान खरीदते हैं उसका पूरा चावल भारत सरकार खरीदती है, और भारत सरकार आपको पैसा देती है, इसलिए झूठ-भ्रम फैलाने की आवश्यकता नहीं है. भारत सरकार आज 2183 रुपए आपको धान के बदले देती है, और जो समर्थन मूल्य बढ़ा है, आप उसका भी लाभ किसानों को नहीं दे रहे थे, जेब में डाल रहे थे. किसानों को पाई-पाई का भुगतान राज्य सरकार करें, जो केंद्र ने निर्धारित किया.

भगवान के राम पर राजनीति वाले बयान पर अरुण साव ने कहा कि भगवान राम का मुद्दा यह हमारे लिए कभी चुनावी मुद्दा रहा नहीं है, यह हमारे श्रद्धा और आस्था का विषय रहा है. चुनाव के मुद्दे अलग होते हैं. आज छत्तीसगढ़ में जहां तक मुद्दों का प्रश्न है, यहां मुद्दों की कमी नहीं है. छत्तीसगढ़ में साढे 4 साल में राज्य की कांग्रेस सरकार ने कोई काम नहीं किया है. एक भी उपलब्धि सरकार की नहीं है. हर वर्ग को ठगने का काम किया है, धोखा देने का काम किया है, प्रदेश को शर्मसार करने का काम किया है, घोटाले दर घोटाले करने का काम किया है.

सीएम भूपेश बघेल ने बिलासपुर में एयरपोर्ट के मुद्दे पर धरना देने के बयान पर अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि जो बात रखनी है, वह मजबूती से रख रहा हूं. बात दरअसल यह है कि बिलासपुर का एयरपोर्ट राज्य सरकार का एयरपोर्ट है. राज्य सरकार उस एयरपोर्ट को उपेक्षित करके रखा है. बिलासपुर क्षेत्र के लोगों के साथ उपेक्षा कर रही है.

उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट में जो सुविधाएं होनी चाहिए, वह सुविधाएं उपलब्ध नहीं है. एयरलाइंस कंपनी में जो रियायत देनी चाहिए, वह नहीं दे रही है. इसलिए जो अभी हवाई सेवा चल रही है, वह भारत सरकार की कंपनी एलाइंस एयर चला रही है. राज्य सरकार की उपेक्षा के कारण बिलासपुर के हवाई सेवा हवाई सेवा का विस्तार नहीं हो पा रहा. इसका कोई दोषी है तो वह राज्य सरकार ही है.

अरुण साव ने कहा कि आज अलग-अलग मुद्दे उठाकर भूपेश बघेल राज्य की जनता से अपने विफलता छुपाने का प्रयास कर रही है. आज छत्तीसगढ़ में जिस प्रकार से घोटाले दर घोटाले हो रहे हैं, जिस प्रकार से पीएससी का घोटाला हुआ है, नौजवानों के भविष्य के साथ खेलने का काम हुआ है, आज जिस प्रकार से पूरे प्रदेश के विकास के काम ठप है, आज जिस प्रकार से सारी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं, चाहे वह जल जीवन मिशन का मामला हो, उस से ध्यान भटकाने के लिए सरकार इस प्रकार के मुद्दे लेकर आती है.

संभागीय सम्मेलन को लेकर अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता भी आज नाराज है, आक्रोशित है, जिस प्रकार से कांग्रेस के कार्यकर्ता जनता का सामना नहीं कर पा रहे हैं, जनता को जवाब नहीं दे पा रहे हैं. पूरे प्रदेश में विकास से काम ठप है, भ्रष्टाचार हो रहा है,
कांग्रेस कार्यकर्ता भी सरकार से नाराज है. इसलिए मुझे लगता है कि इन सम्मेलन का कांग्रेस को लाभ नहीं होगा.

सम्मेलन के दौरान सीएम ने लगाए जय घोष, मोहन मरकाम के जय घोष लगाए जाने पर तंज कसते हुए अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस में जिस प्रकार से आज झगड़े चल रहे हैं, और उसका खामियाजा राज्य की जनता को लगातार भोग रही है, और यह केवल दिखावा है.
कांग्रेस में आपस में खूब झगड़े हैं, और उसका खामियाजा छत्तीसगढ़ की जनता को भुगतना पड़ रहा है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के महासमुंद दौरे को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू ने कहा कि महासमुंद अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग कार्यक्रम निर्धारित है, और जो पार्टी ने तय किया है, अभियान उसके अंतर्गत यह सारे काम होंगे.

टिफिन बैठक को लेकर साव ने कहा कि जनसंपर्क महाअभियान के तहत टिफिन बैठक भी तय हुई है. वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, व्यापारियों से संवाद, लाभार्थियों से मिलने का काम यह सारे काम उसी अभियान के अंतर्गत है, और टिफिन बैठक भी उसी अभियान का हिस्सा है, जिससे कार्यकर्ताओं से आपस में बैठकर के भोजन और विभिन्न विषयों पर चर्चा हो सके उद्देश्य है.

कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन में भोजन खाने को लेकर कांग्रेस के बयान पर अरुण साहू ने कहा कि जैसे हर राजनीतिक दल को अभियान चलाने का अधिकार है. हमने भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक रूप से एक साथ भोजन करना और आपस में चर्चा करना यह हमारे कार्यक्रम का हिस्सा है. और निश्चित रूप से जब एक साथ भोजन करते हैं, तो आपस में जो बातचीत होती है, उसका बड़ा महत्व होता है. इस उद्देश्य से यह कार्यक्रम कर रहे है.

उन्होंने कहा कि इससे कांग्रेस के पेट में दर्द होना स्वाभाविक है, क्योंकि आज छत्तीसगढ़ की जनता जिस प्रकार से कांग्रेस से नाराज है, कांग्रेस से दूर जा चुकी है, कांग्रेस सरकार से आक्रोश है, उनके पेट में दर्द होना स्वाभाविक है.