छग भंडार गृह निगम अध्यक्ष अरुण वोरा ने किया गोदामों का निरीक्षण

राजनादगांव। नया रायपुर में लगभग साढे़ 19 करोड़ की लागत से फूड टेस्टिंग लैब तैयार किया जा रहा है. इसके निर्माण के बाद चावल और अन्य खाद्य सामग्रियों की जांच के लिए दूसरे प्रदेश में नहीं जाना होगा. इसके साथ ही जांच रिपोर्ट के लिए महीनों इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा. यह बात छत्तीसगढ़ भंडार गृह निगम के अध्यक्ष व दुर्ग विधायक अरुण वोरा ने पत्रकारों से चर्चा में कही.

अरुण वोरा आज राजनांदगांव शहर के भंडारगृह निगम के गोदामों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि नया रायपुर में छत्तीसगढ़ में मध्य भारत का पहला फूड टेस्टिंग लैब का निर्माण किया जा रहा है, इसके लिए एनआरडीए द्वारा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, और निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है.

फिर बनेगी भूपेश बघेल की सरकार

वहीं राजनीतिक चर्चा में अरुण वोरा ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने हर वर्ग के लिए बेहतर काम किया है. उनके 4 साल का कार्यकाल बेमिसाल रहा है. लोगों का विश्वास प्रदेश सरकार के प्रति बढा़ है. इसके साथ ही उन्होंने 2023 में एक बार फिर भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने की बात कही.

सुरक्षा व्यवस्था पर जताई संतुष्टि

अरुण वोरा ने आज राजनांदगांव शहर के वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के गोदामों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान गोदामों में रखे गए चावल की सुरक्षा व्यवस्था और भंडारण क्षमता का जायजा लिया. वहीं उन्होंने नमी मापक यंत्र के माध्यम से चावल की गुणवत्ता का परीक्षण किया. उन्होंने भंडारण व्यवस्था पर संतुष्टि जताई और चावल की गुणवत्ता को बेहतर बताया.

अरुण वोरा ने राजनांदगांव जिले सहित मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के अंतर्गत निर्माणाधीन गोदामों की स्थिति के संबंध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और जिले भर के गोदामों में भंडारण की स्थिति की जानकारी ली.