शब्बीर अहमद, भोपाल। उपचुनाव की तिथि जारी होने के साथ नेता टिकट के लिए आला नेताओं को खुश करने में जुट गए हैं। टिकट पाने की आस में दिल्ली तक दौड़ लगा रहे हैं। खंडवा लोकसभा सीट से टिकट पाने की आस लिए अरुण यादव ने दिल्ली दौड़ लगाई है। अरुण यादव ने दिल्ली में बड़े नेताओं से मुलाकात कर अपनी दावेदारी पेश की।
उपचुनावः
अरुण यादव दिल्ली में कमलनाथ और मुकुल वासनिक से मुलाकात की। खंडवा के संगठनात्मक और राजनीतिक परिस्थितियों की जानकारी दी। दिल्ली दौरे की जानकारी अरूण यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है।
इसे भी पढ़ेः BREAKING: आईटी कंपनी में पदस्थ युवती से दुष्कर्म, शादीशुदा जिम ट्रेनर ने खुद को कुंवारा बताकर किया शारीरिक शोषण
अरुण यादव ने लिखा कि-
आज नई दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी, राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी श्री मुकुल वासनिक जी से भेंट कर खंडवा लोकसभा उपचुनाव से संबंधित संगठनात्मक व राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर उनके समक्ष अपना पक्ष रखा ।
चर्चा सौहार्दपूर्ण रही, जिसमें मैंने उनसे यह भी आग्रह किया है कि यदि पार्टी किसी समर्पित कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाना चाहे, तो मैं उसकी पूरी मदद करूँगा । मैं शीघ्र ही श्री राहुल गांधी जी के समक्ष संपूर्ण राजनीतिक परिस्थितियों से उन्हें अवगत कराऊंगा।
आज नई दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी, राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी श्री मुकुल वासनिक जी से भेंट कर खंडवा लोकसभा उपचुनाव से संबंधित संगठनात्मक व राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर उनके समक्ष अपना पक्ष रखा ।@INCIndia @INCMP @RahulGandhi
— Arun Subhash Yadav 🇮🇳 (@MPArunYadav) September 30, 2021
इसे भी पढ़ेः जाको राखे साइयां मार सके न कोय…4 गोली लगने के बाद भी इस तरह बच गया युवक
बता दें कि कांग्रेस के बागी और निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा खंडवा से पत्नी के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं। ऐसे में अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि कांग्रेस किसे टिकट देती है।
इसे भी पढ़ेः BREAKING: ग्वालियर से बरेली जा रही बस भिंड में डम्फर से टकाराई, 7 यात्रियों की मौत
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक