राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस को एक के बाद एक झटका लगते जा रहे है। कांग्रेस के दिग्गज नेता अरुणोदय चौबे और शिवदयाल बागरी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। वहीं पूर्व मंत्री दीपक का बीजेपी प्रवेश में मामला अटक गया है। वे भी भोपाल पहुंचे थे किंतु उनका प्रवेश नहीं हो पाया है।

बीजेपी में शामिल होने के बाद अरुणोदय चौबे ने कहा कि- मैंने ईमानदारी से कांग्रेस पार्टी की सेवा की। पार्टी ने भी मुझे बहुत सम्मान दिया। मुझे अभी प्रत्याशी भी बनाया जा रहा था, लेकिन प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जो हो रहे हैं इससे मैं प्रभावित हुआ
आज देश प्रधानमंत्री मोदी के हाथों में सुरक्षित है। राम मंदिर, धारा 370 सहित कई काम प्रधानमंत्री ने किए, इनसे मैं प्रभावित हुआ और अपने आप को रोक नहीं पाया। सागर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े को उन्होंने अग्रिम बधाई दी। कहा लता को रिकार्ड मतों से जिताकर दिल्ली भेजेंगे। पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह से विवाद पर बोले कि वह हमारे भाई हैं, आज व्यस्त थे इसलिए नहीं आए।

आपको लगेगा आप मोदी के परिवार में हैं

सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि- अरुणोदय बीजेपी के शुभंकर साबित होंगे। वे बिना शर्त शामिल हुए हैं।बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि- बीजेपी में शामिल होने पर बहुत स्वागत है। बीजेपी में शामिल होने वाले नेता कह रहे हैं जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं। आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपको लगेगा आप मोदी के परिवार में हैं। कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की अब कोई सुनने वाला नहीं है। दोनों के नेतृत्व को जनता ने नकार दिया है। मैं लंबे समय से कह रहा हूं, दोनों को यह स्वीकार कर लेना चाहिए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H