अरविंद की मौत पर झारखंड के एडीजी आरके मलिक ने लल्लूराम डॉट कॉम से कहा है कि धरती से एक बोझ कम हुआ. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल पहले से एलर्ट पर हैं.
आरके मलिक ने कहा कि जानकारी मिली है कि नक्सली कमांडर अरविंद की मौत बीमारी से हुई है वो लंबे अर्से से बीमार था. आरके मलिक ने कहा कि अरविंद का शव नक्सलियों के कब्जे में है.
गौरतलब है कि नक्सलियों का बड़ा लीडर अरविंद की हार्ट अटैक से मौत हो गई. अरविंद की तलाश झारखंड और छत्तीसगढ़ को लंबे अर्से से थी. उस पर झारखंड ने एक करोड़ और छत्तीसगढ़ सरकार ने 40 लाख ईनाम रखा था.