AAP Newly elected MLAs Meeting: दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी प्रचंड जीत से उत्साहित है तो आम आदमी पार्टी के खेमे में मायूसी छाई हुई है। वहीं चुनावी नतीजों के बाद चिंतन मंथन का दौर शुरू हो गया है। इस बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक व पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को मिलने के लिए बुलाया। इस दौरान उन्होंने दिशा निर्देश भी दिए हैं।

रविवार को AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव 2025 में जीतने वाले उम्मीदवारों की बैठक बुलाई। मीटिंग में आम आदमी पार्टी ने आगे की रणनीति पर चर्चा की। बैठक के बाद आप नेता व निवर्तमान सीएम आतिशी ने कहा कि AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने नवनिर्वाचित 22 विधायकों के साथ बैठक की और सभी विधायकों को दिशा-निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों की सेवा करनी है। एक विपक्ष की भूमिका निभाना भी हमारी जिम्मेदारी है और जो पार्टी सरकार बना रही है, उसकी जवाबदेही तय करवाना AAP के विधायकों का काम है।

ये भी पढ़ें: 5 बच्चों वाली शर्त नहीं हुई पूरी, दो बेटियां, एक बेटा और पत्नी बिजनेसवुमन, पिता पूर्व CM, ससुर पूर्व केंद्रीय मंत्री, सास MLA, जानें कौन हैं प्रवेश वर्मा ?

AAP के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल से मुलाकात के बाद AAP नेता मुकेश अहलावत ने कहा कि हमने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और उन्होंने हमें विपक्ष की भूमिका मजबूती से निभाने का आदेश दिया है। इससे पहले आप के चार नेताओं ने केजरीवाल से मुलाकात की थी। संदीप पाठक, दुर्गेश पाठक, संजय सिंह और गोपाल राय, केजरीवाल से मिलने उनके घर पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें: अर्श से फर्श तक… ‘सरताज’ से ‘आम आदमी’ बने केजरीवाल, विपक्ष के नेता भी बनने योग्य नहीं, फिर दिल्ली में विपक्ष का नेता कौन ?

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आ चुका हैं। बीजेपी ने दो तिहाई बहुमत हासिल कर आम आदमी पार्टी की सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया है। भाजपा ने दिल्ली की 70 विधानसभा में से 48 तो AAP ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं कांग्रेस इस बार भी अपना खाता नहीं खोल सकी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में जीत के बाद सियासी हलचल तेज: BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने LG वीके सक्सेना से मांगा समय, जानें इस मुलाकात की वजह ?

AAP के इन 22 प्रत्याशियों ने दर्ज की जीत

  1. कालकाजी- आतिशी
  2. बाबरपुर – गोपाल राय
  3. सुल्तानपुर माजरा – मुकेश कुमार अहलावत
  4. बल्लीमारान – इमरान हुसैन
  5. ओखला – अमानातुल्लाह खान
  6. बुराड़ी – संजीव झा
  7. देवली – प्रेम चौहान
  8. करोल बाग – विशेष रवि
  9. किराड़ी – अनिल झा
  10. सदर बाजार – सोम दत्त
  11. चांदनी चौक – पुनरदीप सिंह शावने
  12. मटिया महल अली- मोहम्मद इकबाल
  13. पटेल नगर – प्रवेश रत्न
  14. तिलक नगर- जरनैल सिंह
  15. दिल्ली कैंट- विरेंद्र सिंह काडियान
  16. अंबेडकर नगर- डॉ. अजय दत्त
  17. तुगलकाबाद – सही राम
  18. बदरपुर- रामसिंह नेताजी
  19. कोंडली – कुलदीप कुमार
  20. सीमापुरी – वीर सिंह ढिंगन
  21. सीलमपुर – चौधरी जुबैर अहमद
  22. गोकलपुर- सुरेंद्र कुमार