अहमदाबाद: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात के अहमदाबाद के दौरे पर हैं. आम-आदमी ने गुजरात निकाय चुनाव में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया था. यहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसे लेकर आम आदमी पार्टी अभी से ही रणनीति बनाना शुरू कर दी है. इस बीच अरविंद केजरीवाल ने एलान किया है कि आम आदमी पार्टी गुजरात में सभी 182 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस दौरान उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है.
गुजरात पर ‘केजरीवाल’ की नजर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अहमदाबाद में एलान किया है कि आम आदमी पार्टी गुजरात में 2022 के विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. अरविंद केजरीवाल आज अहमदाबाद दौरे पर हैं. आज अहमदाबाद में उन्होंने आप प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन किया. वरिष्ठ पत्रकार इसुदानभाई गढ़वी ने अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पार्टी में शामिल भी हुए. गुजरात विधानसभा में 182 सीटें हैं.
मोदी के गढ़ में केजरीवाल की एंट्री
केजरीवाल ने आप कार्यालय का उद्धाटन किया. यहां उन्होंने कहा कि आप गुजरात में सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के खिलाफ एक भरोसेमंद विकल्प है. उन्होंने कहा 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में आप सभी सीटों में चुनाव लड़ेगी. आप, बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ एक भरोसेमंद विकल्प है. गुजरात में जल्द बदलाव होगा.
कांग्रेस बीजेपी की जेब में है
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा आज गुजरात की जो हालत है वो बीजेपी और कांग्रेस की सरकारों की कारस्तानी है. पिछले 27 साल से गुजरात में एक ही पार्टी की सरकार है, लेकिन पिछले 27 साल इन दोनों पार्टियों की दोस्ती की कहानी है. हर कोई जानता है कि गुजरात में कांग्रेस बीजेपी की जेब में है. आजादी के 75 साल बाद भी सरकारी स्कूल और अस्पताल बदहाल हैं. कारोबारी समुदाय डरा हुआ है.
यह पूछे जाने पर कि क्या आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने पर गुजरात में ‘दिल्ली मॉडल’ लागू होगा? इसपर केजरीवाल ने कहा कि हर राज्य की अपनी समस्याएं और समाधान हैं. गुजरात के लोग विकास का अपना मॉडल खुद चुनेंगे.
बता दें कि यह दूसरा मौका है जब केजरीवाल गुजरात गए हैं. वह इससे पहले फरवरी में सूरत गए थे, जहां स्थानीय निकाय चुनाव में पहली बार चुनाव मैदान में उतरी उनकी पार्टी मुख्य विपक्षी दल के तौर पर उभरी थी.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक