आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने मोदी सरकार के कपास पर आयात शुल्क कम करने के फैसले को किसानों के लिए बड़ा संकट बताया। केजरीवाल ने कहा कि इससे किसानों के पास आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा। केजरीवाल ने कहा, “हमारे देश के किसानों की कपास बिक जाती थी, लेकिन अमेरिका की कपास नहीं बिकती थी। मोदी सरकार ने 19 अगस्त से 11% ड्यूटी हटा दी है। अमेरिका की कपास भारत के किसानों से 15-20 रुपये प्रति किलो सस्ती हो जाएगी। जब हमारे किसान अक्टूबर-नवंबर में कपास बेचने जाएंगे तो उन्हें पता चलेगा कि उनके कपास खरीदने वाला कोई नहीं है।”
‘आत्महत्या के अलावा और कोई चारा नहीं’
आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में मोदी सरकार के कपास पर आयात शुल्क घटाने के फैसले को किसानों के लिए बड़ा संकट बताया। उन्होंने कहा कि इससे किसानों के पास आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।
दिल्ली दंगा मामला: गुलफिशा फातिमा ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, HC के फैसले को दी चुनौती
केजरीवाल ने कहा, “हमारे देश के किसानों की कपास बिक जाती थी, लेकिन अमेरिका की कपास नहीं बिकती थी। मोदी सरकार ने 19 अगस्त से 11 प्रतिशत ड्यूटी हटा दी है। अमेरिका की कपास भारत के किसानों से 15-20 रुपये प्रति किलो सस्ती हो जाएगी। अक्टूबर-नवंबर में जब हमारे किसान कपास बेचने जाएंगे, तो उन्हें पता चलेगा कि उनके कपास खरीदने वाला कोई नहीं है।”
‘यूएस मालामाल, पंजाब के किसान कंगाल’
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार के कपास पर आयात शुल्क घटाने का फैसला भारतीय किसानों के लिए गंभीर संकट पैदा करेगा। केजरीवाल ने बताया कि देश का किसान पहले ही कर्ज लेकर बीज और खाद खरीद चुका है और मजदूरी के पैसे दे चुका है। उन्होंने पूछा, “अब वह कहां जाएगा? कर्ज कैसे चुकाएगा?”
5वें महीने में गर्भपात के बाद महिला ने दान किया भ्रूण, दिल्ली AIIMS करेगा रिसर्च
केजरीवाल ने कहा कि 2013 में गुजरात में किसानों को लगभग 1500-1700 रुपये प्रति 20 किलो कपास मिलते थे। उस समय मोदी ने कहा था कि यह दाम बहुत कम है और इसे 2500 रुपये होना चाहिए। अब 1500 रुपये से भी कम मिल रहे हैं और वर्तमान में 1200 रुपये प्रति 20 किलो मिल रहे हैं, जबकि सभी चीजों के दाम बढ़ चुके हैं।
उन्होंने दावा किया कि अमेरिका की कपास भारत में आने के बाद भारतीय किसानों को 900 रुपये से भी कम मिलने लगेंगे। “एक तरह से अमेरिका के किसानों को मालामाल किया जा रहा है और पंजाब के किसानों को कंगाल किया जा रहा है,” केजरीवाल ने कहा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक