भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) अब दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले किसानों के मुद्दे पर ठन गई है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में किसानों को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chouhan) की चिट्ठी पर हमला किया है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejiwal) ने यहां तक दावा किया है कि केंद्र सरकार पिछले दरवाजे से तीन कृषि कानूनों को लागू करने की कोशिश कर रही है, जो विरोध के बाद वापस ले लिया गया था.
शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी(CM Atishi) को लिखी चिट्ठी में कहा कि आपकी सरकार किसानों के प्रति बहुत उदासीन है और आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार को किसानों के प्रति कोई संवेदना नहीं है. पिछले 10 वर्षों से दिल्ली में AAP की सरकार है, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने किसानों के साथ सिर्फ धोखा किया है.
दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शिवराज चौहान की इसी चिट्ठी के जवाब में लिखा “बीजेपी सरकार अब अपने वादे से मुकर गई. बीजेपी सरकार किसानों से बात तक नहीं कर रही. BJP सरकार किसानों से बात तो करो. हमारे ही देश के किसान हैं. BJP को इतना ज्यादा अहंकार क्यों है कि किसी से बात भी नहीं करते?” “पंजाब में जो किसान अनिश्चित अनशन पर बैठे हैं, भगवान उन्हें सलामत रखें लेकिन यदि उन्हें कुछ होता है तो BJP जिम्मेदार होगी,”
देश भर के किसानों की जानकारी के लिए मैं बता दूं कि केंद्र सरकार ने पिछले तीन साल पहले किसानों के आंदोलन की वजह से हटाए गए तीन काले कानूनों को अब “पालिसी” कहकर पिछले दरवाजे से दोबारा लागू करने की तैयारी कर रही है. इस पालिसी की प्रतियां सभी राज्यों को भेजी गई हैं ताकि सरकार उनके विचारों को जान सके.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में किसानों की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि “आप” की सरकार केंद्रीय योजनाओं को लागू कर किसानों को राहत देनी चाहिए. केजरीवाल ने यह दावा किया है. शिवराज ने मुख्यमंत्री आतिशी को लिखे पत्र में कहा कि आप पार्टी की दिल्ली सरकार किसानों के प्रति बहुत उदासीन है और आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार को किसानों के बारे में कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने कभी किसानों के हित में सही निर्णय नहीं लिए.
AAP सांसद संजय सिंह ने अमित मालवीय और मनोज तिवारी को भेजा लीगल नोटिस
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दिल्ली में आप की सरकार पिछले 10 साल से है, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री ने किसानों के साथ सिर्फ धोखा किया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में केंद्र सरकार की किसान हितैषी योजनाओं को लागू नहीं किया, जिससे दिल्ली के किसान केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि आप पार्टी की सरकार ने किसानों के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैयाहै.
दिल्ली के किसान एकीकृत बागवानी मिशन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, बीज ग्राम कार्यक्रम सहित कई योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. केंद्र सरकार की कृषि योजनाओं की लागू नहीं होने से किसान नर्सरी और टिशू कल्चर की स्थापना, रोपण सामग्री की आपूर्ति, फसल उपरांत प्रबंधन के इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थापना, नए बाग, पाली हाउस और कोल्ड चैन सब्सिडी सहित अनेक योजनाओं के लाभ नहीं ले पाए. कृषि विकास योजना को लागू नहीं करने से किसानों को कृषि मशीनीकरण, सूक्ष्म सिंचाई, मृदा स्वास्थ्य, फसल अवशेष प्रबंधन, परंपरागत कृषि विकास योजना, कृषि वानिकी और कृषि विविधीकरण के लिए सब्सिडी जैसी योजनाओं का लाभ नहीं मिला.
बांग्लादेश का भारत को लेकर बड़ा बयान, कहा- ढाका की कोशिशें दिल्ली से शेख हसीना को वापस…
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली में किसानोंके लिए बिजली की उच्च दरें निर्धारित कर रखी गई हैं, और ट्रैक्टर, हार्वेस्टर सहित किसान उपकरणों का पंजीकरण कमर्शियल व्हीकल श्रेणी में किया जा रहा है, जिससे किसानोंको अधिक दाम देना पड़ रहा है. यमुना से लगे गांवों में सिंचाई उपकरणों के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं, जिससे किसानों की आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है. कृषि मंत्री ने पत्र में कहा कि किसानों की सुरक्षा सभी सरकारों की जिम्मेदारी है, इसलिए दलगत राजनीति से दूर होकर पार्टी सरकार को किसानों के हित में फैसले लेने चाहिए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक