Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में BJP और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग जारी है. AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक को लेकर दावा किया है कि रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) बीजेपी का सीएम फेस होंगे. उन्होंने कहा कि CEC में फैसला लिया गया है कि बिधूड़ी जी सीएम कैंडिडेट होंगे. बीजेपी एक दो दिन में उनके नाम की घोषणा कर सकती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी से नाम के ऐलान के बाद मीडिया के सामने डिबेट होना चाहिए.
पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”दिल्ली चुनाव करीब आ गए हैं. चुनाव में जनता जानना चाहती हैं किस पार्टी का कौन सीएम उम्मीदवार है. AAP की तरफ से यह साफ था कि अरविंद केजरीवाल होंगे.
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, ”मैं दिल्ली की जनता की ओर से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने बतौर सांसद 10 साल में क्या क्या काम किए? जब उनके नाम का औपचारिक रूप से घोषणा हो जाएगा तब लोकतंत्र को सुदृढ़ करने के लिए मैं चाहूंगा कि सभी मीडिया के सामने रमेश बिधूड़ी या बीजेपी से जो भी सीएम उम्मींदवार होगा उनके बीच डिबेट होनी चाहिए.”
AAP ने BJP पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- प्रवेश वर्मा ने अपना पता देकर बनवाया फर्जी वोटर ID
सीएम उम्मीदवार को लेकर केजरीवाल से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सूत्रों से जानकारी मिली है कि रमेश बिधूड़ी को सीएम कैंडिडेट बनाया जा रहा है. वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने और फर्जी वोटर आईडी के आवेदन को लेकर केजरीवाल ने भी बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए है.
‘भारत में बनी पेपर लीक करने की इंडस्ट्री’, जानिए उपराष्ट्रपति ने क्यों दिया यह बयान?
‘फर्जी वोट के लिए आवेदन देने का आरोप
उन्होंने कहा कि हमे अंदर से पता चला दिल्ली के शाहदरा में 11000 हजार वोट काटे गए थे. आज संजय सिंह ने जो खुलासा किया वो बेहद चौंकाने वाला है. गाली गालोच पार्टी के सांसद के घरों की तरफ से 20-20 लोगों के वोट बनवाने की आवेदन दिया गया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक