Arvind Kejriwal on PM Modi: आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के आरोपों पर पलटवार किया है. PM मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में चुनावी अभियान का आगाज करते हुए AAP और केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी के आरोपों के जवाब में केजरीवाल ने प्रेस काॅफ्रेंस कर निशाना साधा दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली (Delhi) के लोगों द्वारा प्रचंड बहुमत से मिली सरकार को पीएम मोदी ने गाली देने का काम किया है. केजरीवाल ने पीएम के आपदा वाले आरोप पर भी BJP को घेरा. उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली में आपदा आई हुई है. आपदा दिल्ली में नहीं बीजेपी में आई हुई हैं. पहली आपदा ये कि बीजेपी के पास मुख्यमंत्री चेहरा नहीं है. दूसरी आपदा ये है कि नैरेटिव नहीं है बीजेपी के पास. तीसरी आपदा है कि बीजेपी के पास एजेंडा नहीं है.

रिश्वतखोर सीओ गिरफ्तार, 37 हजार घूस लेते ACB ने रंगे हाथ पकड़ा, घर से मिले इतने लाख रुपए

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही देश की राजधानी का सियासी पारा हाई होने लगा है. सभी राजनीतिक दल अपने-अपने दावे और बयानबाजी से दिल्ली की जनता को वादे करते नजर आ रहे है. वहीं आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी लगातार बढ़ते जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में जहां झुग्गी वहीं मकान योजना के तहत 1675 परिवारों को ‘स्वाभिमान फ्लैट्स’ की चाबी सौंपी. इस दौरान पीएम मोदी ने जमकर आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा.

Rohit Sharma Net Worth: रोहित शर्मा की नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश, जानें कहां से होती है इतनी मोटी कमाई?

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आज पीएम मोदी दिल्ली आये थे. 43 मिनट का भाषण दिया जिसमें ज्यादा वक्त तक हमें ओर दिल्ली वालों को गाली देते रहे. 2015 में दिल्ली के लोगों ने दो सरकारें चुनी थी. कुछ मुद्दे एक सरकार के अधीन आते है कुछ दूसरी सरकार के.

Video: जसप्रीत बुमराह और सैम कोनस्टास के बीच हुई तगड़ी बहस, ख्वाजा ने भुगता अंजाम

उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों द्वारा प्रचंड बहुमत से मिली सरकार को पीएम मोदी ने गाली देने का काम किया है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर पांच हजार मोहल्ला क्लिनिक बनवाए होते तो आम आदमी पार्टी को कोई नहीं पूछता.

AAP सरकार को उखाड़कर फेंक डालो…. पीएम मोदी ने दिल्लीवासियों से की अपील, बोले- ये कट्टर बेईमान लोग हैं; आज हर बच्चा-बच्चा कह रहा आप-‘दा’ को नहीं सहेंगे

केंद्र में बीजेपी और दिल्ली में आप की सरकार बनी. 10 साल में हमनें इतने काम किए कि बताने में कई घंटे लग जाएंगे. लेकिन जो बीजेपी की सरकार चुनी थी उसने एक भी ऐसा काम नहीं किया जो अपने 43 मिनट के भाषण में गिना सकते. इसले आज दिल्ली वालों को सिर्फ गाली देकर गए.”

डेरा प्रमुख गुरमीत राम-रहीम की बढ़ीं मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट ने 23 साल पुराने केस में थमाया नोटिस; जानें क्या है मामला

केजरीवाल ने कहा कि आज प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली में आपदा आई हुई है. आपदा दिल्ली में नहीं बीजेपी में आई हुई हैं. पहली आपदा ये कि बीजेपी के पास मुखमंत्री चेहरा नहीं है. दूसरी आपदा ये है कि नैरेटिव नहीं है बीजेपी के पास. तीसरी आपदा है कि बीजेपी के पास एजेंडा नहीं है. एक आपदा दिल्ली में आई है- लॉ एंड ऑर्डर, अमित शाह तक महिलाओं की चीख नहीं पहुंच रही है. हम सिर्फ एक चीज देखते हैं कि दिल्ली के लोगों का फायदा किस चीज से होगा, केंद्र सरकार की योजना से फायदा होगा तो हम वो करेंगे. अगर हमारी योजना से फायदा होगा तो हम वो करेंगे. ‘तेरी योजना मेरी योजना’, हम इसमें नहीं पड़ते हैं.

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन ‘क्लीन’ के तहत, नए साल पर 5 अवैध शराब तस्कर और 2 हथियार रखने वाले बदमाश गिरफ्तार

बीजेपी पर झुग्गी तोड़ने का लगाया आरोप
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, “बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में बड़ी-बड़ी बातें की. चार लाख झुग्गियां हैं और पांच साल में सिर्फ 4700 मकान बनाते हैं. मतलब इस हिसाब से 200 साल लगेंगे. पीएम वादा कर के गये थे पक्के मकान दूंगा लेकिन झुग्गियां तुड़वां दी. इनके नेता झुग्गी में सोने जाते हैं और अगले दिन झुग्गी तुड़वा देते हैं. बीजेपी वाले 2030 में ये सभी झुग्गियाँ तुड़वा देंगे.”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m