जालंधर। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 3 दिनों के पंजाब दौरे पर हैं. अरविन्द केजरीवाल ने एक बार फिर पंजाब प्रदेश कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू अपने हलके में कभी नहीं जाते और न ही किसी का फोन उठाते हैं, उन्होंने 5 सालों में कोई काम नहीं कराया है, वे किसी व्यक्ति के सुख-दुख में काम नहीं आते. केजरीवाल ने जालंधर के फिल्लौर में प्रत्याशी प्रेम सिंह के लिए प्रचार किया और उन्हें वोट देने की अपील की.

कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा को मिली जमानत, कहा- मुझे चुनाव न लड़ने देने की साजिश थी, भुलत्थ से हैं कांग्रेस उम्मीदवार

 

वहीं शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया और सिद्धू के चुनाव लड़ने पर केजरीवाल ने कहा कि लोगों ने इन दोनों को परख कर देख लिया है. उन्होंने कहा कि बिक्रम मजीठिया ड्रग्स केस में फंसे हुए हैं और जमानत रद्द होने पर कभी भी उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. वहीं सिद्धू किसी काम के नहीं हैं. केजरीवाल ने कहा कि अमृतसर ईस्ट से आप का भी उम्मीदवार खड़ा है, आप उसे वोट दें, वो आपके सारे काम करवाएगा.

सिद्धू ने पिता की मौत के बाद मां को निकाला घर से बाहर, रिश्तों पर भी बोला झूठ, बहन ने लगाया बड़ा आरोप- ‘बहुत क्रूर है शैरी’

 

राहुल गांधी के पंजाब आने पर केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने पंजाब आने में देरी कर दी. वादे पूरे न करके वह लोगों को अपना मुंह दिखाने के काबिल नहीं रहे हैं. केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी और नवजोत सिद्धू हर समय मेरे लिए गालियां निकालते रहते हैं. सुखबीर बादल भी मुझे गालियां देते हैं. मुख्यमंत्री चन्नी कभी भी सुखबीर बादल पर कुछ नहीं बोलते और न ही सुखबीर बादल चन्नी को कुछ बोलते हैं. यह सभी आपस में मिले हुए हैं. चुनाव को लेकर केजरीवाल ने कहा कि बहुत-से लोग पंजाब के अंदर बदलाव लाना चाहते हैं. पंजाब के लोग कांग्रेस और अकाली दल से तंग आ चुके हैं. इन दोनों पार्टियों ने पंजाब को लूटने का काम किया है, इसलिए पंजाब के लोगों को आम आदमी पार्टी से बहुत उम्मीदें हैं. बता दें कि पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान किया जाएगा. वहीं वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.