कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भला कौन नहीं जानता! लेकिन आज हम आपको ग्वालियर के केजरीवाल से मिलवाते हैं. जो मोती महल स्थित बेजाताल की सड़क किनारे चाट पापड़ी की छोटी सी दुकान लगाते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ग्वालियर शहर के लोग दुकान चलाने वाले शख्स को केजरीवाल कह कर क्यों पुकारते हैं..?
आपको बता दें कि चाट-पापड़ी की दुकान लगाने वाले सौरभ गुप्ता की शक्ल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से काफी मिलती है. उनका पहनावा भी सीएम केजरीवाल जैसा है. यही वजह है कि अब जो लोग इनकी चाट खाने के लिए आते हैं भाई केजरीवाल के नाम से इन्हें पुकारते हैं.
ग्वालियर के केजरीवाल के नाम से प्रसिद्ध सौरभ गुप्ता मोती महल स्थित बाजा ताल के किनारे चाट का ठेला हर रोज यूं ही लगाते हैं. सीएम केजरीवाल की तरह दिखने के चलते अब सौरभ गुप्ता अरविंद केजरीवाल के नाम से प्रसिद्ध होते जा रहे हैं. जैसे-जैसे उनकी प्रसिद्धि बढ़ रही है. वैसे ही उनकी चाट भी प्रसिद्ध होती जा रही है.
सौरभ गुप्ता लगभग 12 साल से यहां चाट का ठेला लगा रहे हैं और उनका चाट इतना मशहूर है कि जब कोई यहां से गुजरता है तो इनके ठेले पर चाट जरूर खाता है. चाट का ठेला लगाने वाले सौरव गुप्ता पापड़ी चाट, मिठा समोसा, पालक पापड़ी, दही बड़े, कटोरी चाट, गुलाब जामुन, सहित कई प्रकार के जायके अपने ग्राहकों को परोसते हैं.