नई दिल्ली. दिल्ली में भाजपा पर वोट कटवाने का आरोप लगाने के बाद आम आदमी पार्टी(AAP) ने बुधवार को चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई. AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने शिकायत के साथ 3000 पन्नों में मतदाताओं की सूची भी दी है. मुख्यमंत्री आतिशी(Atishi), सांसद संजय सिंह और जस्मीन शाह भी केजरीवाल के साथ थे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए केजरीवाल ने कहा कि BJP दिल्लीवालों के वोट कटवाकर उनका अधिकार छीनना चाहती है. उनका कहना था कि हमने आयोग को तीन हजार पन्नों का सबूत दिया है जो बताते हैं कि BJP ने दिल्ली में कई साल से अपने घरों में रह रहे लोगों (जिनमें से अधिकांश झुग्गियों में रहते हैं) के वोट काटने की साजिश की है.

उनका दावा था कि भाजपा ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में साजिश के तहत लोगों के वोट कटवाने के लिए आवेदन किया है, जैसे कि शाहदरा में 11008, जनकपुरी में 4874 और तुगलकाबाद में 15 कार्यकर्ताओं ने 2435 वोट कटवाने के लिए आवेदन किया है. तुगलकाबाद के पोलिंग बूथ 117 पर 1337 वोट हैं, जिसमें से दो लोगों ने पालम में 1641 वोट, राजौरी गार्डन में 571 वोट, हरि नगर में 637 वोट, करावल नगर में 3260 वोट और मुस्तफाबाद में 534 वोट काटने के लिए आवेदन किया है.

सिसोदिया ने कहा कि भाजपा के “वोट काट” अभियान के तहत दिल्ली के सात विधानसभा क्षेत्रों में 22,649 वोट काटने के आवेदन किए गए हैं, आप मुख्यालय में पत्रकारवार्ता में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा किया है. उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की है कि वह तुरंत कार्रवाई करे. इस दौरान राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा भी उपस्थित थे.

नजफगढ़ से दो बार से निर्दलीय पार्षद मीना यादव और उनके पति तरुण ने बुधवार को आप सांसद संजय सिंह से औपचारिक रूप से आम आदमी पार्टी में प्रवेश किया. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले वे आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. आप मुख्यालय में पत्रकारवार्ता में संजय सिंह ने बताया कि आपका परिवार लगातार बढ़ रहा है और पिछले 10 वर्षों से पार्षद रहीं मीना यादव और सामाजिक कार्यकर्ता तरुण यादव भी आप में शामिल हो रहे हैं.

अतुल सुभाष सुसाइड केस में कंगना रनौत का अजीब तर्क, बोलीं- 99% शादी में पुरुषों की गलती होती है, इसलिए…’,- Kangana Ranaut On Atul Subhash Suicide Case

5 से ज्यादा आवेदन पर SDM जांच करेंगे

पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग से हमें आश्वासन मिला है कि अगर कोई आदमी पांच से अधिक नाम कटवाने के लिए आवेदन करता है तो एसडीएम को खुद मौके पर जाकर जांच करनी पड़ेगी और बाकी पार्टियों के लोग भी उनके साथ जाएंगे. हमने जोर देकर चुनाव आयोग को भरोसा दिलाया कि जिन लोगों ने ऐसे गैरकानूनी कार्य किए हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, और यह बहुत अच्छा हुआ.

Maharashtra Cabinet: एकनाथ शिंदे को ना होम मिनिस्ट्री मिलेगी और ना ही रेवेन्यू! महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार को लेकर अमित शाह के घर देर रात नड्डा-फडणवीस के बीच मंथन

घुसपैठ करने वालों की चिंता सता रही BJP

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी चुनाव हारने से पहले बहाने खोजने लगी है और इसी हताशा में वे वोट काटने का मुद्दा उठा रहे हैं. सचदेवा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता फर्जी वोट कटवाने में लगे हैं. नेताओं को रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के वोटों को कटवाने की चिंता सता रही है, क्योंकि भाजपा साफ कह रही है कि हम सिर्फ घुसपैठियों के वोटों पर आपत्ति कर रहे हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक