Saurabh Bhardwaj On Arvind Kejriwal Resignation: दिल्ली को आज दोपहर 12 बजे अपना नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा। अरविंद केजरीवाल शाम 4.30 बजे एलजी वीके सक्सेना (LG VK Saxena) से मिलकर इस्तीफा सौंप देंगे। CM केजरीवाल ने विगत रविवार (15 सितंबर) को घोषणा की थी कि वो दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे। वहीं नए CM के ऐलान से पहले मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ‘राम की खड़ाऊं’ (Ram Ki Khadaun) का जिक्र कर बड़ी बात कह दी है। इनके बयान से साफ झलक रहा कि दिल्ली सीएम की कुर्सी पर कोई भी आप नेता बैठे लेकिन उसके फैसले में ‘केजरीवाल मुहर’ की झलक दिखेगी।

Narendra Modi @74: आज पीएम नरेन्द्र मोदी का 74वां जन्मदिन, 8 साल में RSS से जुड़े, 4 बार गुजरात के मुख्यमंत्री और 3 बार प्रधानमंत्री बने, आइए जानते हैं मोदी के 10 साल में 10 साहसिक फैसले जिसने बनाई अलग पहचान- Happy Birthday PM Modi

दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा,’ये बात मायने नहीं रखती की सीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा। जनता ने तो केजरीवाल को चुना था। कुर्सी तो केजरीवाल की है और आगे भी रहेगीष सिर्फ चुनाव तक इस कुर्सी पर भरत की तरह राम की खड़ाऊं रखकर एक व्यक्ति बैठेगा।

ये महिला बनेगी दिल्ली की अगली सीएम!, अरविंद केजरीवाल ने खेला गजब का दांव, BJP चारो खाने चित्त हुई- Arvind Kejriwal resigned

वहीं सीएम फेस चुनने के लिए थोड़ी देर में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर विधायक दल की बैठक शुरू होगी। इसके लिए विधायकों के जुटने का सिलसिला शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया सीएम केजरीवाल के घर पर पहुंच गए हैं। आम आदमी पार्टी के किस नेता को दिल्ली का नया सीएम बनाया जाएगा। इस सवाल पर ही सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। हालांकि, आम आदमी पार्टी नए सीएम के नाम का ऐलान 12 बजे कर देगी।

जलवा बना जंजाल! बला की खूबसूरत PCS अधिकारी ओशिन शर्मा खूबसूरती में आलिया भट्ट को भी देती हैं मात, लेकिन सोशल मीडिया के चक्कर में हो गया कांड, सरकार ने लिया तगड़ा एक्शन – Oshin Sharma

दिल्ली के सीएम पद की रेस में कौन-कौन नाम?

दिल्ली में नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर अब भी सस्पेंस कायम है. अरविंद केजरीवाल ने अब तक इसे लेकर अपना पत्ता नहीं खोला है। मगर मुख्यमंत्री की रेस में कुछ नाम ऐसे हैं, जिन्हें लेकर अटकलों का बाजार गर्म है।

Kolkata Rape Murder Case: ममता बनर्जी ने डॉक्टर्स की 3 मांगें मानी, पुलिस कमिश्नर समेत 4 अधिकारी हटाए जाएंगे, आज शाम खत्म हो सकती है डॉक्टरों की हड़ताल

चलिए जानते हैं सीएम पद की रेस में कौन-कौन नाम हैं.

  • 1. सुनीता केजरीवाल
  • 2. राखी बिड़ला
  • 3. आतिशी मार्लेना
  • 4. सौरभ भारद्वाज
  • 5. कैलाश गहलोत
  • 6. गोपाल राय

… जब बिहार में खेतों में दौड़ने लगी ट्रेन, विश्वास नहीं हो रहा तो VIDEO देख लीजिए, पिछले दिनों खेत में पुल और अस्पताल का आया था मामला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H