नई दिल्ली। पंजाब में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत पर आप संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने आप मुख्यालय में लोगों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने ईमानदार राजनीति शुरू की है. उन्होंने कहा कि बड़ी ताकतें देश को रोकना चाहती हैं, सबका मकसद था कि पंजाब में आप न आए. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन सभी लोगों को जनता ने बता दिया केजरीवाल आतंकवादी नहीं है. जनता को लूटने वाले आतंकवादी हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने इंकलाब कर दिया और अब पूरे देश में इंकलाब फैलेगा.

PUNJAB ELECTION RESULT: भगवंत मान लेंगे CM पद की शपथ, नवजोत सिद्धू, कैप्टन अमरिंदर, चरणजीत चन्नी, सुखबीर बादल, बिक्रम मजीठिया सभी हारे

केजरीवाल ने भगवंत मान को दी बधाई

केजरीवाल ने भगवंत मान को पंजाब का सीएम बनने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि भगत सिंह ने सिस्टम बदलने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि महिला, युवा, किसान और व्यापारी आम आदमी पार्टी से जुड़ें. इधर पंजाब के संगरूर में जीत के बाद भगवंत मान ने भी पंजाब की जनता को संबोधित किया. भगवंत मान ने संगरूर में जनता और समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे सरकार में आने के साथ ही बेरोजगारी को दूर करने, शिक्षा-व्यवस्था को मजबूत बनाने और पंजाब हर तरह से संपन्न हो, इस पर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि अब से किसी भी सरकारी दफ्तर में मुख्यमंत्री की फोटो नहीं लगाई जाएगी, बल्कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की फोटो लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि वे पंजाब की जनता की सेवा करने के लिए तत्पर हैं. भगवंत मान ने चरणजीत सिंह चन्नी का भी जिक्र किया और कहा कि उनके बारे में लिखकर दिया था. मान ने कहा कि उन्होंने पंजाब में अवैध खनन का मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बड़े-बड़े नाम पिछड़ गए. जनता अब एक ऐसी सरकार चाहती है, जो पंजाब का विकास करे और भ्रष्टाचार को खत्म करे.