अमृतसर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज पंजाब के अमृतसर पहुंचे. उन्होंने यहां अध्यापकों के लिए 8 गारंटी देने की घोषणा की. केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में शिक्षा का कोई स्तर नहीं है. अगर अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में आप की सरकार आती है, तो हम दिल्ली की तरह ही यहां की शिक्षा-व्यवस्था को भी सुधारेंगे. उन्होंने कहा कि पंजाब में कई टीचर्स उनसे आकर मिले हैं और अपनी परेशानियों को बताया है. केजरीवाल ने कहा कि हम पंजाब के अध्यापकों को 8 गारंटी देंगे.

AAP का मिशन पंजाब : केजरीवाल पहुंचे मोगा, 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला को हर महीने 1000 रुपए देने का किया ऐलान

 

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की शिक्षा को वहां के अध्यापकों ने ही ठीक किया है. मैं पंजाब में भी टीचरों को साथ लेकर चलूंगा. उन्होंने कहा कि अभी पंजाब में 24 लाख बच्चों का भविष्य अंधकार में है. कई स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है. एक ही टीचर पता चल रहा है कि सभी सब्जेक्ट्स पढ़ा रहे हैं.

 

केजरीवाल की शिक्षकों को 8 गारंटी

  • पंजाब में 18 साल से कच्चे और कॉन्ट्रैक्ट पर अध्यापक काम कर रहे हैं. 18 साल से भी उनका वेतन 10 हजार रुपए है, जबकि दिल्ली में 15 हजार से कम किसी का वेतन नहीं है. पंजाब में वह न्यूनतम वेतन तय करेंगे.
  • आप की सरकार बनते ही सभी ठेके वाले और आउटसोर्स टीचर्स को पक्का करेंगे.
  • ट्रांसफर पॉलिसी में सुधार होगा. घरों के पास काम करने का मौका मिलेगा. अध्यापकों से उनके स्कूल पूछे जाएंगे.
  • टीचर्स से सिर्फ पढ़ाई करवाई जाएगी. क्लर्क, बीएलओ और मतगणना जैसे काम नहीं करवाए जाएंगे.
  • पंजाब में टीचर्स के खाली पदों को भरा जाएगा.
  • दिल्ली में टीचर्स को ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजा जाता है, वैसे ही पंजाब के टीचर्स को भी आईआईएम लखनऊ, अहमदाबाद के अलावा अमेरिका और फिनलैंड भेजा जाएगा.
  • अध्यापकों की प्रमोशन टाइम बाउंड की जाएगी, ताकि सब तरक्की कर सकें.
  • अध्यापकों के परिवार वालों की भी कैशलैस हेल्थ पॉलिसी की जाएगी.