नई दिल्‍ली: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल को तलब किया है. केजरीवाल ने इससे पहले शनिवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कहा कि जिस दिन मैंने दिल्ली विधानसभा में मोदी सरकार के करप्शन के खिलाफ बोला, उसी दिन मुझे पता था कि अब मैं निशाने पर आ गया हूं.

75 सालों में जिस तरह AAP यानी आम आदमी पार्टी को दबाने की कोशिश हुई है, ऐसा अब तक नहीं हुआ है. मैं आम जनता को अच्छी शिक्षा का मौका देना चाहता हूं, वे इसे खत्म करना चाहते हैं.

उन्‍होंने बताया कि कल वह सीबीआई ऑफिस जाएंगे केजरीवाल को सीबीआई जांच दल के सवालों का जवाब देने के लिए पूर्वाह्न 11 बजे एजेंसी मुख्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि  ED, CBI का आरोप है कि दिल्ली की नई आबकारी नीति मामले में 100 करोड़ का घूस लिया गया है.  अब तक इस संबंध में 400 रेड मारे जा चुके हैं.  अगर पैसा लिया गया था तो अभी तक कुछ बरामद क्यों नहीं हुआ? दोनों जांच एजेंसियां दर्जनों लोगों से पूछताछ कर रही हैं. पूछताछ के दौरान उन्हें टॉर्चर किया जा रहा है और इस बात का दबाव बनाया जा रहा है कि वे केजरीवाल के खिलाफ कुछ बोलें.

केजरीवाल ने कहा, “मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने अपने 14 फोन तोड़ दिए. फिर ईडी कह रही है कि उसमें से 4 फोन उनके पास हैं और सीबीआई कह रही है कि 1 फोन उनके पास है, अगर उन्होंने फोन तोड़े हैं तो उनके पास फोन कैसे आए. इन लोगों ने झूठ बोलकर केस बनाए और बोला कि शराब घोटाला हुआ है.”

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री ने कहा कि आज तक किसी एक पार्टी को इस तरह से टार्गेट नहीं किया गया, जैसा AAP को किया जा रहा है. पहले नंबर टू और थ्री को गिरफ़्तार किया गया, ताकि मेरी गर्दन तक पहुंच सकें. इसका कारण यह है कि AAP ने लोगों को उम्मीद दी है. AAP ने लोगों को जो उम्मीद दी है उसे प्रधानमंत्री कुचलना चाहते हैं. कल मैं जाऊंगा सीबीआई में. प्रधानमंत्री अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी है, तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है.