Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का चुनावी अभियान जारी है. AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) बुधवार को तीन विधानसभाओं में प्रचार कर जनसभा को संबोधित किया. त्रिलोकपुरी (Trilokpuri) विधानसभा में रैली को संबोधित करने के दौरान उन्होनें बीच में ही भाषण रोक दिया. केजरीवाल ने अजान सुनकर भाषण बीच में बंद कर दिया और अजान पूरी होने के मंच पर शांत रहे. अजान पूरी होने के बाद भाषण दोबारा शुरू किया.

BJP सांसद बांसुरी स्वराज पर चलेगा मानहानि का केस, AAP नेता सत्येंद्र जैन की याचिका पर 1 फरवरी को होगी सुनवाई

दिल्ली चुनाव को लेकर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के लिए धुंआधार प्रचार कर रहे हैं. त्रिलोकपुरी की जनसभा में खास नजारा देखने को मिला. यहां रैली में भाषण देते हुए अरविंद केजरीवाल ने अज़ान की आवाज सुनकर अपना भाषण बीच में हो रोक दिया और अजान पूरी होने तक बंद ही रखा. अजान के खत्म होने के बाद दोबारा भाषण शुरू किया.

‘कल कोई हिंदू भी मुस्लिमों के कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार…’, पादरी के शव दफनाने पर सुप्रीम कोर्ट बोली- कृपया कोई समाधान निकालें

बुधवार को केजरीवाल ने पहले त्रिलोकपुरी, उसके बाद पटपड़गंज और फिर लक्ष्मी नगर में जनसभाएं की. त्रिलोकपुरी में जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा “आपने दस पहले मुझे दिल्ली की जिम्मेदारी दी थी, सीएम बनाया था. मैंने आपके साथ मिलकर खूब काम किए. उन दिनों आठ आठ घंटे बिजली जाती थी, अब 24 घंटे बिजली आती है. बीजेपी के 20 में से एक राज्य के भी 24 घंटे बिजली नहीं है.” 

NDA से समर्थन वापस लेने पर नीतीश ने मणिपुर प्रदेश अध्यक्ष को हटाया, बोले- सिर्फ बिहार नहीं, हर राज्य में हम BJP के साथ

केजरीवाल ने कहा अगर ग़लत बटन दबाया तो बीमार पड़ने पर कम से कम चार हजार रुपये लगेंगे. पिछले तीन साल में दिल्ली के पांच करोड़ लोगों ने मोहल्ला क्लिनिक में फ्री इलाज कराया है. वे कह रहे हैं कि बीजेपी की सरकार बनी तो मोहल्ला क्लिनिक बंद करा देंगे.

Pushpak Express Incident: पुष्पक एक्सप्रेस हादसे की इनसाइड स्टोरी, आग लगने की अफवाह के बाद हुई चेन पुलिंग, लोग जान बचाने के लिए दूसरी ट्रैक पर कूदे, उसपर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस लोगों को काटते हुए निकल गई, 11 की मौत

भाजपा के आने पर देने पड़ेंगे बिजली के पैसे
बीजेपी को हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव वाले दिन अगर कमल का बटन दबाया तो घर पर बिजली पहुंचते ही चली जाएगी. गुजरात में 200 यूनिट इस्तेमाल पर 2000 का बिल आता है. दिल्ली में बिल नहीं आता. गलत बटन दबाया तो बिजली के ही पांच हजार रुपये देने पड़ेंगे.

मोदी सरकार का बड़ा फैसला: बजट से पहले जूट उत्पादकों को दिया तोहफा, MSP में की इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी


आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने भाषण के दौरान आगे कहा, “बीजेपी नेता के अनुराग ठाकुर ने कल घोषणा की है कि बीजेपी की सरकार बनने पर फ्री शिक्षा बंद कर देंगे. यूपी राजस्थान, हरियाणा सब जगह स्कूल का बुरा हाल है. गलत बटन दबाया तो आपके बच्चे कभी आपको माफ नहीं करेंगे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m