बठिंडा, पंजाब। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो दिवसीय पंजाब दौरे पर हैं. आज उन्होंने बठिंडा में व्यापारियों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि मैं पिछले एक-डेढ़ महीने से व्यापारियों से जा-जाकर बात कर रहा हूं. पहले लुधियाना, फिर जालंधर ओर बठिंडा में आज आपसे चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि जब चुनाव आते हैं, केवल उसी समय बाकी पार्टियों को जनता की याद आती है. वे पार्टियां अपने कमरे में बैठकर मेनिफेस्टो बनाती हैं, इसलिए उन्हें पता ही नहीं चलता कि जनता को चाहिए क्या. हम भी चाहते तो अपने 4-5 विधायकों को बैठाकर मेनिफेस्टो बना लेते.

Social Media: पंजाब कांग्रेस ने 21 जनरल सेक्रेटरी और सेक्रेटरी नियुक्त किए, अकाली दल के पूर्व IT हेड भी शामिल

 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम 24 घंटे जनता के बीच घूमते रहते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना बहुत बड़ी महामारी थी, उसका तो कुछ नहीं कर सकते, लेकिन इस महामारी में जो-जो ज़िमेदार सरकारें थीं, उन्होंने अपने लोगों की सोची? छोटे व्यापारी हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी हैं. किराने की दुकान चलाने वालों पर सबसे ज्यादा मार पड़ी. एक व्यापारी ने कहा कि बठिंडा में डर का माहौल है. जो इंडस्ट्री यहां हैं, उसे तो बचा लो, पार्टियां नई इंडस्ट्री की बात करती हैं. केजरीवाल ने कहा कि इंस्पेक्टर राज दिल्ली में था, हमने उसे खत्म किया, ये हमे आता है, इसके लिए नीयत होनी चाहिए

 

केजरीवाल के बड़े ऐलान

 

1. हमारी सरकार बनेगी, तो 1 अप्रैल के बाद हर व्यापारी की सुरक्षा हमारी ज़िम्मेदारी है. डर कर व्यापार नहीं करने की जरूरत है.

2. जैसे दिल्ली में किया, पंजाब के अंदर भी हम आपको ईमानदार सरकार देंगे.

3. 49 दिन की सरकार में हमने 32 अधिकारियों को करप्शन के मामले में जेल भेज दिया था. पंजाब में भी भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे.

 

एक हजार उद्यमियों को बुलाया

अरविंद केजरीवाल की इस बैठक के लिए एक हजार उद्यमियों को बुलाया गया है. यह केजरीवाल के बठिंडा दौरे का दूसरा दिन है. गुरुवार को अरविंद केजरीवाल ने किसान संगठनों से बातचीत की थी. उन्होंने दावा किया था कि अगले साल 1 अप्रैल के बाद किसी किसान को आत्महत्या करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Rohini Encounter News: दिल्ली में पुलिस-बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर, 2 पुलिसकर्मी घायल

 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने ACB छीन ली, लेकिन पंजाब फुलस्टेट है. अगर हमारी सरकार बनी पंजाब में, तो यहां लूट-खसोट बन्द करेंगे, आपसी भाईचारा बढ़ाएंगे, कानून व्यवस्था अच्छी करेंगे. जैसे दिल्ली में किया, वैसे ही पंजाब में भी ईमानदार सरकार देंगे. भ्रष्टाचारियों से उनके इंस्पेक्टर राज से मुक्ति दिलाएंगे. जोजो टैक्स बन्द करेंगे. व्यापारी को तंग नहीं किया जाएगा, उन्हें इज्जत दी जाएगी.

 

बिजली व्यवस्था सुधरेगी

केजरीवाल ने कहा कि बिजली का पावर कट बहुत लगता है, दिल्ली में भी पहले भी ऐसे कट लगते थे, आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली रहती है, वैसे ही पंजाब में 24 घंटे बिजली देंगे. आपका वैट का जो पैसा सरकार के पास फंसा हुआ है, वो 3 से 4 महीने में वापस करेंगे. मैंने जालंधर और चंडीगढ़ में कहा कि इंस्पेक्टर राज खत्म करेंगे. व्यापारियों को पार्टनर बनाएंगे. चन्नी साहब ने भी कहा कि हम ये करेंगे, तो करो ना आपको तो 5 महीने मिले, लेकिन वो नहीं करेंगे, क्योंकि नीयत नहीं करेंगे.

उन्होंने कहा कि किसान और व्यापारी दोनों दो पहिए हैं. पिछले 70 साल में आपने कांग्रेस पार्टी, अकाली भाजपा को भी बहुत मौके दिए, एक मौका आम आदमी पार्टी को दो. मैं आज आपसे मौका मांग कर जा रहा हूं, 5 साल बाद ये व्यापारी आपके मुरीद होंगे.