
पंजाब. आम आदमी पार्टी के 3 साल पूरे होने पर पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल अमृतसर में गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री बदले जाने को लेकर भी बड़ा बयान दिया.
दिल्ली में आप की हार के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री बदले जाने को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ रही थीं. इन सबके बीच एक बार फिर केजरीवाल ने कहा कि भगवंत मान ही पंजाब के मुख्यमंत्री रहेंगे और अगले 5 साल भी वही मुख्यमंत्री रहेंगे. उन्होंने कहा, “हम गुरुओं का आशीर्वाद लेने आए हैं.”
Also Read This: 56 लाख की हेरोइन मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 17 लाख कैश के साथ हवाला कारोबारी गिरफ्तार…
नशे के कारोबार को करना है खत्म
केजरीवाल ने कहा कि हमें पंजाब के गरीबों की सेवा करनी है. लोगों को इंसाफ दिलाना है और नशे व भ्रष्टाचार को खत्म करना है. उन्होंने कहा, “नशे को जड़ से खत्म करना है, और इसके लिए बड़े प्रयास किए जा रहे हैं.”
नशे के खिलाफ जारी है जंग: भगवंत मान
सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब से जल्द ही नशे को पूरी तरह खत्म करना है. इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “हमारी सरकार नशे और भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ रही है. हमने 52 हजार युवाओं को नौकरियां दी हैं. केजरीवाल ने जो गारंटियां दी हैं, उन्हें पूरा करने की कोशिश की जा रही है.”
Also Read This: नशा तस्करों के खिलाफ मान सरकार का एक्शन, घरों में चलाएं बुलडोजर…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें