अमृतसर. जेल से अंतरिम रिहाई के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब चुनावी मैदान पर उतर चुके हैं। जेल से जमानत मिलने के बाद वह पहले चुनाव प्रचार के लिए रैली में शामिल होने वाले हैं। इसके लिए अमृतसर पहुंचने वाले हैं।

जैसे-जैसे मतदान की तारीख करीब आ रही है वैसे-वैसे पार्टी के प्रमुख रैलियां कर रहे हैं साथ ही अपने उम्मीदवारों की ताकत बनकर सामने आते नजर आ रहे हैं। अरविंद केजरीवाल भी जमानत मिलने के बाद अमृतसर के प्रत्याशी के लिए जनता से वोट की अपील करने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए वह एक रैली में शामिल होंगे।

पंजाब की कुल 13 लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ रही है। अमृतसर से आप ने कुलदीप सिंह धालीवाल को टिकट दिया है। केजरीवाल और भगवंत मान कल उन्हीं के लिए कैंपन करेंगे। जानकारी हो की पंजाब की सभी सीटों पर वोटिंग अंतिम चरण यानी एक जून को होनी है।