Arvind Kejriwal Will Go To Jail: दिल्ली में 27 साल से चला आ बीजेपी (BJP) का ‘सत्ता वनवास’ खत्म हो गया है। भाजपा ने प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली की सत्ता हासिल कर ली है। बीजेपी की ऐसी आंधी चली की आप (AAP) की झाड़ू का तिनका-तिनका बिखर गया। बीजेपी की जीत के साथ ही आम आदमी पार्टी का गढ़ ढह गया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की करारी शिकस्त के बीच अरविंद केजरीवाल के एक बार फिर से जेल जाने की चर्चा होने लगी है। ये दावा किया जा रहा है कि केजरीवाल का नया ठिकाना तिहाड़ जेल (Tihar Jail) बनेगा।
दरअसल ये दावा बीजेपी के सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने किया है। दिल्ली चुनाव परिणाम पर मीडिया से चर्चा करते हुए बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, “मैं दिल्ली की जनता को पीएम मोदी की अपील सुनने के लिए धन्यवाद देता हूं। केजरीवाल सभी मॉडलों में धराशायी हो गए हैं। इसी के साथ ही यह तय हो गया है कि अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जाएंगे।
बीजेपी के सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने आगे कहा कि वह सीएम बनना चाहते थे, लेकिन अब वह विधायक भी नहीं रहेंगे। पार्टी हाईकमान द्वारा चुना गया कोई भी पार्टी कार्यकर्ता दिल्ली का अगला सीएम होगा।
बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल इन दिनों जमानत पर जेल से बाहर है। दिल्ली शराब घोटाले में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल जेल जा चुके हैं। केजरीवाल के साथ ही पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया भी दिल्ली शराब घोटाले के आरोपी है। मनीष भी जमानत पर इन दिनों जेल से बाहर हैं। दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन (SATYENDAR JAIN) भी घोटाले में आरोपी हैं। तीनों आप नेता चुनाव हार गए हैं।
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर बीजेपी के प्रवेश साहिब सिंह ने अरविंद केजरीवाल को शिकस्त दी है। प्रवेश ने केजरीवाल को 4089 वोटों से मात दी। जबकि जंगपुरा विधानसभा सीट पर आप नेता मनीष सिसोदिया को भाजपा के तरविंदर सिंह ने करीबी मुकाबले में 675 वोट से हाराया। वहीं दिल्ली शराब घोटाले के एक और आरोपी सत्येंद्र जैन को बीजेपी प्रत्याशी करनाल सिंह ने शकूर बस्ती सीट पर 20,998 वोटों से करारी शिकस्त दी है।
अरविंद केजरीवाल की हुई हार, दिल्ली चुनाव में बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने दी करारी शिकस्त
दिल्ली सचिवालय सील
इस बीच, दिल्ली सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (GAD) ने सचिवालय सील करने के आदेश जारी किए। इसमें कहा गया है कि बिना परमिशन के कोई भी फाइल या दस्तावेज, कंप्यूटर हार्डवेयर सचिवालय के परिसर से बाहर नहीं जाना चाहिए।
भाजपा 35 सीट जीती, 13 सीटों पर बढ़त
चुनाव आयोग के मुताबिक, भाजपा 35 सीट जीती और 13 सीटों पर उसे बढ़त है यानी कुल 48 सीटें। आम आदमी पार्टी (AAP) भी 16 सीट जीती है, 6 सीटों पर आगे चल रही है यानी कुल 22 सीटें। कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव- इंटरेस्टिंग फैक्ट्स
- 2020 में भाजपा ने महज 8 सीटें जीती थीं। 2025 में 6 गुना ज्यादा यानी 48 से ज्यादा सीटों पर जीती।
- केजरीवाल की नई दिल्ली सीट पर 20 उम्मीदवारों की जमानत तक जब्त हो गई। इन्हें मिले वोट तीन अंक तक भी नहीं पहुंच सके।
- केजरीवाल, प्रवेश वर्मा से 4089 वोटों से हारे, जबकि संदीप दीक्षित को 4568 वोट ही मिले।
- भाजपा के दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे चुनाव जीत गए हैं। नई दिल्ली से प्रवेश वर्मा और मोतीनगर से हरीश खुराना। प्रवेश पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। खुराना पूर्व सीएम मदन लाल खुराना के बेटे हैं।
- कांग्रेस का लगातार तीसरी बार खाता नहीं खुल पाया। कस्तूरबा नगर एकमात्र ऐसी विधानसभा है, जहां कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही।
Muslim Voters: बीजेपी के साथ दिल्ली के मुसलमान? जानें मुस्लिम बहुल वाले 11 सीटों का हाल
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक