दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर जारी राजनीतिक संघर्ष के बीच AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने एक बार फिर एक महत्वपूर्ण घोषणा की है. उन्होंने X पर लिखा, “आज 12.00 बजे एक बड़ी घोषणा करूंगा. दिल्ली के लोग बहुत खुश होंगे.” बता दें अरविंद केजरीवाल लगातार नए-नए वादे कर रहे हैं और जनता से कहते दिखाई दे रहे हैं कि सत्ता में आने पर वह अपने हर वादे को अमल में लाएंगे.

कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी सभी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करने लगे हैं. आम आदमी पार्टी ने अपने सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं, कांग्रेस ने भी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं, और बीजेपी जल्द ही एक लिस्ट जारी कर सकती है.

उसने बीपीएससी परीक्षा रद्द करने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस की लाठीचार्ज पर एक पूर्व पोस्ट में कहा कि पुलिस ने छात्रों पर इतनी जोर से लाठी मारी कि एक छात्र धड़ाम से सड़क पर गिर पड़ा.

उनका कहना था कि बीजेपी की सरकारें लोकतंत्र के खिलाफ सीधा हमला करना चाहती हैं और विरोध की हर आवाज को लाठियों से दबाना चाहती हैं.

अरविंद केजरीवाल ने अपने पोस्ट में कहा. “छात्र देश का भविष्य हैं, उनकी आवाज को दबाने के बजाय सुनिए. प्रदर्शनकारियों पर लाठी चलाना सत्ता में बैठे लोगों की कमजोरी और असंवेदनशीलता को दिखाता है. युवाओं के साथ ऐसा अन्याय देश कभी माफ नहीं करेगा. हम इन सभी छात्रों के साथ खड़े हैं,”

दिल्ली के पूर्व सीएम ने रविवार को दिल्ली सीएम महिला सम्मान और संजीवनी योजना को लेकर बीजेपी के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि आप सरकार की घोषणा के बाद से देश की सबसे बड़ी पार्टी घबरा गई है और बीजेपी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का डर सता रहा है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “चुनाव जीतने के बाद हमारी सरकार महिलाओं को 2100 रुपये हर महीने देगी. 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों का फ्री में इलाज होगा. जनता के लिए ये दोनों योजनाएं इतनी फायदेमंद थीं कि लाखों लोगों ने पहले ही इनके लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया था. इससे BJP घबरा गया.”