आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को पेश होने के लिए कहा है. हालांकि इस बार भी उनके ईडी के सामने पेश होने पर संशय बना हुआ है. सूत्रों के अनुसार अरविंद केजरीवाल गुरुवार से गोवा के तीन दिन के दौरे पर हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि वह इस बार भी पेश नहीं होंगे.
इस मामले में उन्होंने बुधवार को एक कार्यक्रम में मीडिया के सवाल के जवाब में कहा कि वह कानूनी राय ले रहे हैं और राय के अनुसार वह अगला कदम उठाएंगे. इस कारण उनके ईडी के समक्ष पेश होने के बारे में बृहस्पतिवार सुबह ही तस्वीर साफ होगी.
ईडी ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री को 18 जनवरी को पेश होने के संबंध में समन भेजा था, लेकिन अभी तक उनके पेश होने के बारे में संकेत नहीं मिले हैं. आम आदमी पार्टी के नेता कई दिनों से कह रहे हैं कि ईडी के समन के संबंध में मुख्यमंत्री वकीलों से राय ले रहे हैं. इसी तरह मुख्यमंत्री ने भी बुधवार को मीडिया को बताया कि वह कानूनी राय ले रहे हैं. इसके अलावा आप ने अपने नेताओं व कार्यकर्ताओं को बृहस्पतिवार सुबह नई दिल्ली इलाके में किसी भी जगह जुटने का संदेश नहीं भेजा है. लिहाजा पिछले तीन बार की तरह मुख्यमंत्री के ईडी के समक्ष पेश होने की संभावना कम दिखाई दे रही है. मुख्यमंत्री इससे पहले आए ईडी के तीन समन पर सवाल खड़ा कर चुके हैं. उन्होंने तीनों बार ईडी को लिखित में जवाब भेजकर उसके समन को गैर कानूनी करार दिया.