Arvind Kejriwal Letter to PM Narendra Modi: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) की सियासी हलचल के बीच पूर्व सीएम व AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को एक और चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने एक बार फिर बड़ी मांग की है। उन्होंने कहा कि किसानों के ऋण (Farmers Loans) और मिडिल क्लास (Middle Class) के होम लोन (Home Loan) माफ करें, इस पैसे से मिडिल क्लास के लोगों को बहुत फायदा होगा।

दिल्ली चुनाव के बीच पूर्व सीएम व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने पीएम मोदी से मांग की है कि किसी भी अमीर आदमी का लोन माफ नहीं होगा। माफ करना है तो किसानों के ऋण, मिडिल क्लास के होम लोन माफ करें। केजरीवाल ने कहा कि मैंने हिसाब लगाया है, अगर लोन माफ न किया जाए तो टैक्स की दरें आधी हो जाएंगी। 12 लाख सालाना कमाने वाला व्यक्ति अपनी सैलरी टैक्स में देता है, ये मिडिल क्लास का दुख है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल का PM Modi को पत्र: छात्रों के लिए की ये बड़ी मांग, अब क्या करेंगे प्रधानमंत्री ?

केजरीवाल ने छात्रों के लिए की थी ये मांग

इससे पहले केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को एक चिट्ठी लिखी थी। जिसमें दिल्ली मेट्रो में छात्रों के लिए किराया 50 प्रतिशत तक माफ करने का जिक्र किया था। आप संयोजक ने लिखा था कि मेट्रो में केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों का हिस्सा है और जल्द ही दिल्ली सरकार बसों में छात्रों के लिए यात्रा मुफ्त करने की योजना बना रही है। इसी कड़ी में मेट्रो में भी योजना लागू की जाए। इस पर होने वाले खर्च को दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार आधा-आधा वहन करें।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के सफाईकर्मियों को भी मिलेगा घर, केजरीवाल का एक और बड़ा दांव, PM मोदी को चिट्ठी लिखकर की ये डिमांड

सफाईकर्मियों को मकान देने जमीन की भी मांग

आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने सफाईकर्मियों का मकान देने की घोषणा की है। उन्होंने PM मोदी को चिट्ठी लिखकर जमीन की भी मांग की है। सफाईकर्मियों को मकान देने का ऐलान करते हुए AAP संयोजक ने कहा अगर केंद्र सरकार सब्सिडी पर जमीन उपलब्ध कराए तो दिल्ली सरकार उस पर मकान बनवाकर आसान किस्तों में सफाई कर्मचारियों को मालिकाना हक देगी।