आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा कि BJP दिल्ली में बड़े स्तर पर वोट कटवाने के लिए चुनाव आयोग में आवेदन दे रही है. उन्होंने शाहदरा सीट पर एक महीने में 11 हजार 18 वोट कटवाने का दावा करते हुए चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग चोरी-छिपे ऐसे वोटर्स का नाम हटा रहा है जो जीवित हैं और अपने पते पर ही रह रहे हैं. केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसे कुछ लोगों को भी दिखाया. पूर्व मुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग से मांग की कि अब चुनाव होने तक किसी वोटर का नाम नहीं हटा जाएगा.
केजरीवाल ने कहा, “आज हम जो दिखाने जा रहे हैं उसे देखकर रौंगटे खड़े हो जाएंगे. बीजेपी दिल्ली में बड़े पैमाने पर वोट कटवाने के लिए चुनाव आयोग में आवेदन दे रही है. हर आवेदन पर बीजेपी के पदाधिकारी के हस्ताक्षर हैं. बीजेपी ने अपने लेटर हेड पर वोट कटवाने की आवेदन दी है.” शाहदरा विधानसभा के लिए भेजे गए इन आवेदनों में कहा गया है कि 11018 लोग या तो शिफ्ट हो गए हैं या मर गए हैं. इन सभी लोगों की जांच करना मुश्किल है, लेकिन Randem ने 500 की जांच की तो 372 लोग वहां रह रहे हैं.
दुनिया की 10 सबसे खराब एयरलाइन में IndiGo को मिला स्थान, कंपनी ने सर्वे पर उठाया सवाल
उन्होंने कहा, “इनमें से अधिकतर लोग आम आदमी पार्टी के वोटर मिले. शाहदरा में एक लाख 86 हजारा वोट हैं जिनमें से बीजेपी 11000 वोट कटवाना चाहती है, जो लगभग 6% वोटर हैं. यहां 5294 वोट से आप जीती थी, लेकिन ये 11 हजार वोट कटवा रहे हैं, तो इलेक्शन का मतलब क्या रह गया. इसमें चुनाव आयोग की भूमिका बहुत संदिग्ध है क्योंकि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर शाहदरा पर कल तक केवल 487 आवेदन देखे गए हैं, यानी भाजपा ने 11 हजार आवेदन भेजे हैं, जिन पर चुनाव आयोग ने 22 नवंबर को कार्रवाई करने का आदेश दिया है. चुनाव आयोग की मंशा क्या है?””
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक