लद्दाख में ताज़ा हिंसा के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जब सरकार लोकतंत्र की आवाज दबाती है, तो जनता का कर्तव्य है कि वह और बुलंद आवाज उठाए। केजरीवाल ने कहा, “आज लद्दाख की लड़ाई है, लेकिन कल यह पूरे देश की लड़ाई बन सकती है। अगर हम चुप रहे तो लोकतंत्र कमजोर होगा।” उनका यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब एक दिन पहले ही लद्दाख में हिंसा भड़क उठी थी। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जिससे इलाके में तनाव और बढ़ गया है।

केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, “आज लद्दाख में जो हो रहा है, वो बेहद चिंताजनक है। हर सच्चे देशभक्त को लद्दाख के लोगों का साथ देना चाहिए। हमने अंग्रेजों से इसलिए आज़ादी थोड़ी ली थी कि जनता अंग्रेजों की बजाय बीजेपी की गुलाम बन जाए? भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद जैसे क्रांतिकारियों ने लोकतंत्र के लिए अपना बलिदान दिया था ताकि हर भारतीय को अपनी खुद की सरकार चुनने का अधिकार मिले।”

दिल्ली में प्रदूषण से निपटने को केंद्र ने दी क्लाउड सीडिंग की मंजूरी, अक्टूबर-नवंबर में IIT कानपुर कराएगा कृत्रिम बारिश

उन्होंने आगे आरोप लगाया, “बीजेपी सत्ता के नशे में चूर होकर एक के बाद एक राज्यों को केंद्र शासित प्रदेश बना रही है, संविधान द्वारा दिए गए अधिकार छीन रही है। लद्दाख के लोग क्या मांग रहे हैं? वो सिर्फ अपनी वोट का अधिकार, सरकार चुनने का अधिकार मांग रहे हैं। लेकिन भाजपा उनकी आवाज दबा रही है। बार-बार वादा करके भी उन्हें वोट का अधिकार नहीं दे रही।”

आप के मुखिया ने चेतावनी देते हुए कहा, “लोकतंत्र जनता की आवाज है.. और जब सरकार वही आवाज दबाने लगे तो जनता का ये कर्तव्य है कि वह और बुलंद आवाज में बोले। देश के लोकतंत्र को बचाना है तो इस तानाशाही के खिलाफ अब चुप नहीं बैठा जा सकता। आज लद्दाख की लड़ाई है, कल पूरे देश की लड़ाई बन सकती है।”

दिल्ली की साकेत कोर्ट का बड़ा फैसला; ललित मोदी के भाई समीर मोदी को रेप केस में दी जमानत

लद्दाख में क्या हुआ है?

लद्दाख में राज्य का दर्जा देने और छठी अनुसूची के विस्तार की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन में बुधवार को हिंसा भड़क उठी। आंदोलन का नेतृत्व ‘लेह एपेक्स बॉडी (एलएबी)’ कर रही थी। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने भाजपा कार्यालय और कई वाहनों में आग लगा दी, जबकि सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए। लद्दाख की राजधानी में पूर्ण बंद के बीच आग की लपटें और काला धुआं देखा गया। हिंसक झड़पों में चार लोगों की मौत हुई और कई अन्य घायल हुए।

अरविंद केजरीवाल को 10 दिन के अंदर मिलेगा सरकारी आवास, केंद्र ने दिल्ली हाईकोर्ट में दिया आवंटन का आश्वासन

सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने लेह जिले में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी। इसके तहत पांच या उससे अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर रोक लगाई गई है।

इस हिंसा के बाद राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लद्दाख की लड़ाई आज है, लेकिन यह कल पूरे देश की लड़ाई बन सकती है। उन्होंने जनता से आवाज बुलंद करने और लोकतंत्र के अधिकारों के लिए खड़े होने की अपील की।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक