नई दिल्ली: तिहाड़ जेल प्रशासन ने सुनीता केजरीवाल को उनके पति व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आज मिलने की अनुमति दे दी है. दरअसल कल तिहाड़ जेल प्रशासन ने सुनीता केजरीवाल को अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की अनुमति नहीं दी थी. तिहाड़ प्रशासन की और से कहा गया था कि सोमवार (29 अप्रैल) को आतिशी और फिर मंगलवार को भगवंत मान की मुलाकात अरविंद केजरीवाल से होनी है. ऐसे में सोमवार को सुनीता केजरीवाल की मुलाकात नहीं होगी और मंगलवार के बाद कभी कराई जाएगी.
ऐसे में सोमवार को ‘आप’ ने बताया कि तिहाड़ प्रशासन ने केजरीवाल की पत्नी सुनीता को तिहाड़ जेल में उनसे मिलने की अनुमति दे दी है.
जानकारी के अनुसार आज दोपहर 12:30 बजे दिल्ली की मंत्री आतिशी और केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल मुलाक़ात के लिए तिहाड़ पहुंचेंगे. बता दें आप ने दावा किया था कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को उनके पति से 29 अप्रैल को मिलने की अनुमति नहीं दी है.