रायपुर. ईडी की स्पेशल कोर्ट ने अरविंद सिंह को 3 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया है. 16 तारीख को ईडी फिर से अरविंद को कोर्ट में पेश करेगी. बता दें कि ईडी ने न्यायालय से अरविंद सिंह की 14 दिनों की रिमांड मांगी थी. सुनवाई के बाद जज ने अरविंद सिंह को 16 जून तक ईडी रिमांड पर भेजा है.
कोर्ट ने अरविंद सिंह को अपनी माता के निधन के बाद क्रियाकर्म में शामिल होने के लिए आज शाम 5 से 6 बजे तक एक घंटे, इसी तरह कल सुबह 7 से 8 बजे तक एक घंटे शामिल होने की अनुमति दी है. तीनो दिन रिमांड के दौरान 1 घंटे क्रियाक्रम के कार्यक्रमों में ईडी की निगरानी में शामिल होने की अनुमति मिली है. इस दौरान ईडी अरविंद सिंह को उनके घर अपनी सुरक्षा में लेकर जाएगी.