शिव कुमार मिश्रा/अरवल। जिले की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियार तस्करी से जुड़े दो वांछित अपराधियों को धर दबोचा है। मानिकपुर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने न सिर्फ भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए हैं, बल्कि लाखों रुपये नगद, हथियारों के पार्ट्स, मोबाइल और दो बाइक भी जब्त की है।
गुप्त सूचना पर शुरू हुई कार्रवाई
अरवल के डीएसपी कृति कमल ने जानकारी दी कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अरेंज कुमार उर्फ टुनटुन शर्मा (पिता महेंद्र शर्मा, ग्राम बिथरा, थाना मानिकपुर) अवैध हथियार और गोलियों की खरीद-बिक्री में लिप्त है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की।
कबूले कई राज
पूछताछ में टुनटुन शर्मा ने बताया कि वह रविरंजन कुमार (पिता नागेंद्र शर्मा, ग्राम लटा, थाना पौथू, जिला औरंगाबाद) को गोली देने वाला था। रविरंजन को गोली पहुंचाने के लिए वह मांझियावा मोड़ जाने वाला था। उसने यह भी कबूला कि हथियारों की खरीद-बिक्री से कमाया गया पैसा और कारतूस उसके घर में एक ट्रंक में रखा है।
घर से बरामद हुआ जखीरा
टुनटुन शर्मा की निशानदेही पर जब पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की तो ट्रंक से 5 लाख 84 हजार 500 रुपए नकद, एक हॉकी स्टिक, बंदूक का बट और बॉडी और 7.65 एमएम के 99 जिंदा कारतूस बरामद हुए। साथ ही एसटीएफ की मदद से रविरंजन कुमार को भी मांझियावा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया।
मोटरसाइकिल भी जब्त
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो मोबाइल फोन, एक मेमोरी कार्ड और दो मोटरसाइकिल भी जब्त किए हैं। माना जा रहा है कि यह पूरा नेटवर्क अवैध हथियारों की बड़ी तस्करी से जुड़ा हुआ है। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की गहन जांच में जुटी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें