नई दिल्ली। सामाजिक कार्यकर्ता व आर्य समाज की प्रतिष्ठित हस्ती स्वामी अग्निवेश का 80 साल की उम्र में निधन का हो गया है. उन्होंने दिल्ली के एक अस्पताल में शुक्रवार शाम 6.30 बजे अंतिम सांस ली. वो लंबे समय से लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे.

आईएलबीएस ने स्वामी अग्निवेश के निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि स्वामी अग्निवेश को शुक्रवार शाम 6 बजे कार्डियक अरेस्ट हुआ. उन्हें बचाने की भरपूर कोशिश की गई, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका.

स्वामी अग्निवेश को मंगलवार को नई दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलेरी साइंसेज (आईएलबीएस) में भर्ती कराया गया था. वो लिवर सिरोसिस से पीड़ित थे और इलाज के दौरान उन्हें मल्टी ऑर्गन फेल्योर की समस्या से भी जूझना पड़ा.

उनके पार्थिव शरीर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अंतिम सार्वजनिक श्रद्धांजली के लिए दिल्ली जंतर-मंतर रोड, 7 जंतर-मंतर रोड स्थित कार्यालय में रखा जाएगा. कोविड का पालन करते हुए उपर्युक्त का पालन करते हुए अंतिम विदाई दी जाएगी. उनका अंतिम  कल शाम को 4 बजे अग्निलोक आश्रम जिला गुरुग्राम में संपन्न होगा.