बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की डेब्यू सीरीज ‘द बैड्स् ऑफ बॉलीवुड’ (The Ba***ds of Bollywood) के इवेंट पर पैपराजी के बीच सबसे ज्यादा क्रेज किंग खान का ही रहा. एक्टर की फोटो लेने के लिए पैपराजी काफी एक्साइटेड थे. वहीं, अस दौरान आर्यन खान (Aryan Khan) खुद अपने पिता के लिए फोटोग्राफर बन गए थे.

शाहरुख खान ने पैपराजी संग क्लिक करवाई फोटोज

बता दें कि इवेंट शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने फोटो के लिए पैपराजी के साथ जमकर पोज दिया है. ऐसे में आर्यन खान (Aryan Khan) उनके फोटोग्राफर बन गए और अपने पापा किंग खान और पैपराजी की एक ग्रुप फोटो क्लिक करते दिखाई दिए हैं.

Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …

सीरीज ‘द बैड्स् ऑफ बॉलीवुड’ (The Ba***ds of Bollywood) की स्क्रीनिंग पर कई बॉलीवुड सेलेब्स नजर आए. इस लिस्ट में काजोल, अजय देवनग, बॉबी देओल, गौतमी कपूर, मनोज पाहवा, राघव जुयाल, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट शामिल हैं. इवेंट में शाहरुख के करीब और अंबानी परिवार के कई सदस्य भी मौजूद रहे.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

सीरीज की स्टार कास्ट में नजर आएंगे ये कलाकार

बता दें कि आर्यन खान (Aryan Khan) के डायरेक्शन में बनी सीरीज ‘द बैड्स् ऑफ बॉलीवुड’ (The Ba***ds of Bollywood) में लक्ष्य ने हीरो आसमान का रोल किया है. इस सीरीज में बॉबी देओल ग्रे शेड रोल में नजर आए, जो हीरो की लवर के पिता बने हैं. इसके अलावा मोना सिंह, राघव जुयाल, गौतमी कपूर, मनोज पाहवा जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. यह 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.