कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। ग्वालियर में एक युवक ने खुद को सेना का लेफिटिंनेंट बताकर कारोबारी की लड़की से सगाई कर ली. जब लड़के की पोल खुली तो लड़की वालों ने रिश्ता तोड़ लिया और सगाई के दौरान दिए जेवरात वापस मांगे, तो युवक लड़की को लेकर भाग गया. लड़की के परिवार वालों ने युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवा दिया है. पुलिस अब फर्जी लेफ्टिनेंट और लड़की की तलाश में जुट गई है.

किसान निपटा तो हमें निपटा देगा: दो मंत्रियों की अघोषित बिजली कटौती पर बातचीत का VIDEO वायरल, कांग्रेस बोली- किसान नहीं अब मप्र सरकार निपटेगी

बहोड़ापुर के कोटेश्वर मोहल्ला में सुरेन्द्र सिंह राठौर ने सालभर पहले अपनी बेटी के रिश्ते के लिए मुरैना निवासी गुड्‌डू राठौर से बातचीत की थी. गुड्डू ने बताया कि उनका बेटा सुनील सेना की राजपूत रेजीमेंट में लेफ्टिनेंट है. दोनों परिवारों ने रिश्ते की बात आगे बढ़ाई. लड़के-लड़की ने भी एक दूसरे को पसंद कर लिया, फिर ये रिश्ता पक्का हो गया. सुनील के पिता ने बेटे के सेना का आईडी कार्ड, उसके सिलेक्शन के समय अखबार में छपे फोटो व वर्दी में फोटो लड़की वालों को दिखाए.

नौकरी की दौड़ में जिंदगी की दौड़ हारा युवक: आरक्षक भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट देने आए 2 अभ्यार्थियों की बिगड़ी तबीयत, एक की मौत

सुनील भी ग्वालियर में अपनी होने वाली ससुराल में दो-तीन बार आया. इस दौरान वो सेना वर्दी में ही रहता था. रिश्ता पक्का होने के बाद लड़का-लड़की फोन पर आपस में बात करने लगे. सगाई का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें लड़की के पिता सुरेंद्र सिंह ने लड़के को अंगूठी, चैन के साथ ही सभी मेहमानों उपहार दिए थे. कुछ वक्त बाद सुरेन्द्र सिंह को शंका हुई और उन्होंने आर्मी से सुनील के बारे में पूछताछ की. तो जानकारी मिली कि उनका होने वाला दामाद सेना में नहीं है, बल्कि फुर्सत ने घूमने वाला बेरोजगार है.

उज्जैन में काशी ज्ञानवापी मस्जिद जैसा विरोध: महामंडलेश्वर अतुलेशानंद का दावा- मस्जिद के अंदर हैं गणेश-शिव और अन्य प्राचीन प्रतिमाएं, फोटो-वीडियोग्राफी कराने की मांग

सुरेंद्र ने लड़के के पिता गुड्डू से बातचीत की, लेकिन वो मानने को तैयार नहीं हुए. इसी बीच सुनील ग्वालियर से सुरेंद्र की बेटी को बहलाकर अपने साथ ले गया. इस पर लड़की के पिता ने बहोड़ापुर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया. पुलिस अब फर्जी लेफिटिंनेंट सुनील और लड़की की तलाश में जुट गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus