संदीप शर्मा,विदिशा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज विदिशा के सिरोंज पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. नगर पालिका सिरोंज में भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के समर्थन में विशाल आम सभा का आयोजन किया था. सीएम ने जनता को संबोधन करते हुए मंच से ही उन्होंने कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि जब तक मामा है, बेटियों की पढ़ाई से लेकर बेटियों के विवाह तक की चिंता मैं करूंगा. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सिरोंज में हुए भ्रष्टाचार की बात भी कही.

सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा ने विधानसभा में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सिरोंज में हुए भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाया था. इस मुद्दें को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्राथमिकता से दिखाया था. इस खबर का असर भी ये हुआ था कि तत्काल सीएम के आदेश पर प्रदेश स्तरीय जांच बैठा दी गई थी. जनपद सीईओ शोभित त्रिपाठी को दोषी करार देते हुए तुरंत जेल भेज दिया गया था. इसी मुद्दे को आज सीएम ने फिर दोहराया.

ग्वालियर में कांग्रेस विधायक पर FIR: इंदौर में बीजेपी-कांग्रेस समर्थक आपस में भिड़े, भोपाल में बीजेपी नेता की गाड़ी पर हमला, निर्दलीय प्रत्याशी पर मारपीट का आरोप

विदिशा के सिरोंज में सीएम शिवराज सिंह चौहान

सीएम शिवराज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की कई योजनाएं कमलनाथ सरकार में बंद कर दी गई थी, जिन्हें भारतीय जनता पार्टी ने पुनः चालू कर दिया है. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना मुख्यमंत्री कन्यादान योजना जैसी कई योजनाएं भारतीय जनता पार्टी द्वारा चालू कर दी गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि बेटियां किसी के पास बोझ नहीं है मध्यप्रदेश में जब तक मामा है. बेटियों की पढ़ाई से लेकर बेटियों के विवाह तक की चिंता मैं करूंगा.

इसे भी देखे – अरे बाप रे! ऐसा क्या हुआ कि दो सेकंड में एक साथ मर गई 100 से ज्यादा बकरियां, जिसने भी सुना उसे नहीं हुआ विश्वास

वही बताते चले कि मंच पर भारतीय जनता पार्टी के पार्षद सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे. मंच पर सिरोंज के विधायक उमाकांत शर्मा ने प्रदेश के मुखिया का जोरदार स्वागत किया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus