शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) की दीवानगी लोगों में अभी तक काम नहीं हुई है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. इन सब के बीच फैंस के लिए एक नई एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. फिल्म का एक नया वीडियो सॉन्ग जारी कर दिया गया है. इस नए गाने का नाम ‘अरारारी रारो’ है. गाने के सामने आते ही यह लोगों के जबान में चढ़ गया है.
खास बात यह हैं की इस गाने को दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पर फिल्माया गया है. गाना दिल को छू लेने वाला है. गाने के बारे में जानकारी देते हुए शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने एक्स पर एक भावुक नोट भी लिखा है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है.
Shahrukh Khan ने गाने को शेयर करते हुए ये कैप्शन लिखा
गाने बेहद खास तरह से फिल्माया गया है. इस गाने को शेयर करते हुए किंग खान ने लिखा, ”मां हमें चलना सिखाती है. फिर एक दिन हम दौड़ने लगते हैं. पर मां फिर भी वही खड़ी रहती है. देखने कि अगर हम कहीं लड़खड़ाए तो वो फिर से आ जाएगी हमारा हाथ पकड़ने. किसी ने सही ही कहा है कि मैंने जन्नत तो नहीं देखी मां देखी है. यह गीत याद दिलाने के लिए है कि चाहे कुछ भी हो, आपका समर्थन और मार्गदर्शन करने के लिए एक मां किसी न किसी रूप में हमेशा आपके साथ रहेगी… मैंने इसे अपने जीवन में व्यक्तिगत रूप से अनुभव किया है. मां के प्यार से बढ़कर कुछ भी नहीं…..
Shahrukh Khan की फिल्म तोड़ने वाली है सारे रिकार्ड
Shahrukh Khan की जवान बॉक्स ऑफिस पर अब भी धमाल मचा रही है. 24 दिनों के बाद भी फिल्म की कमाई की तेज रफ्तार जारी है. जल्द ही यह फिल्म टिकट खिड़की पर 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर इतिहास रचने वाली है. फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया गया है. किंग खान की दिवानगी विदेश में भी नजर आ रही है.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें