लखनऊ. त्योहारों पर जगह-जगह तेज आवाज में लॉउडस्पीकर बजते हैं. इससे लोगों को बहुत परेशानी होती है. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर लॉउडस्पीकर हटाने को लेकर सख्त आदेश दिया है. प्रदेश भर में फिर से दोबारा लॉउडस्पीकर हटाओ अभियान चलाया जाएगा. इस संबंध में जिलाधिकारी के साथ एसपी को भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

लॉउडस्पीकर हटाओ अभियान की जानकारी सीएम योगी ने समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिए हैं. बता दें कि जानकारी के मुताबिक त्योहार से पहले सभी जिलाधिकारीयों और पुलिस अधीक्षक के साथ सीएम योगी ने समीक्षा की बैठक की. इस बैठक का मूल वजह आने वाले सभी त्योहार नवरात्रि, दुर्गा पूजन, विजयदशमी, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा को लेकर व्यवस्थाओं की चर्चा की है.

इसे भी पढ़ें – अंधविश्वास में लुटाई आबरू : पति के साथ झाड़-फूंक कराने आई थी महिला, तांत्रिक के बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर किया गैंगरेप, बनाया अश्लील Video

इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारी (DM) और एसपी (SP) को ब्रीफ कर बताया कि सभी धर्मस्थलों पर अनावश्यक रूप से लगे स्पीकरों उतारे गए थे, लेकिन फिर से कुछ क्षेत्रों में स्पीकर लगा दिए गए हैं. सीएम योगी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के अनुसार लॉउडस्पीकर के ध्वनि को पहले के जैसे ही नियंत्रित कराए जाए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक