गरियाबंद. थाना मैनपुर के ग्राम हरदी भाठा में ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए पीड़ित ने पुलिस के कामों की सराहना की. पीड़ित ने बतौर टिप्स 25 हजार रूपए बाकी पुलिस टीम को बांटने के लिए दिया.

दरअसल पीड़ित रामजी साहू ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय गरियाबन्द में ऑन लाइन ठगी होने के मामले को लेकर शिकायत दर्ज की थी. पीड़ित को इंदौर मप्र से एयरटेल कंपनी से 2 लाख 85 हजार रूपए और एक पल्सर बाइक ईनाम में जीतने की बात कहकर उनसे 6 लाख 72 हजार रूपए की ठगी की गई. सायबर सेल के मदद से उक्त शिकायत में प्राप्त मोबाईल नम्बर एवं बैंक खाता नम्बर का डिटेल निकलवा गया. प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी का लोकेशन टीकमगढ़ (मध्य-प्रदेश) में मिला. जिसके बाद सायबर सेल से प्राप्त लोकेशन के आधार पर आरोपी को टीकमगढ़ (मध्य-प्रदेश) से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया.

प्रार्थी रामजी साहू ने थाना मैनपुर पुलिस टीम के कार्यो की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय गरियाबंद पहुंच कर अपनी स्वेच्छा से 25 हजार रूपए प्रोत्साहन के रूप में पुलिस अधीक्षक को दिया.  पुलिस अधीक्षक ने प्रोत्साहन राशि 25 हजार को मैनपुर टीम के कार्यों की सराहना करते हुए पुरस्कृत किया.