कुंदन कुमार/पटना: बिहार विधान परिषद की कार्रवाई शुरू होते ही नेता विरोधी दल राबड़ी देवी ने नए मंत्रियों को शुभकामना दी है. साथ ही बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को बधाई दी है. वहीं, राबड़ी देवी ने कहा कि दिलीप जायसवाल हमें दीदी बोलते हैं, हम उनको भैया बोलते हैं. 

लगाने लगे ठहाके 

इस दौरान सभापति अवधेश नारायण सिंह ने राबड़ी देवी से सवाल किया कि दिलीप जायसवाल को आप उन्हें भइया बोलती है, तो दिलीप जायसवाल लालू प्रसाद यादव के क्या लगेंगे. अवधेश नारायण सिंह के यह सवाल सुनते ही सदन के अंदर मौजूद सदस्यों ने जमकर ठहाके लगाने लगे. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: मोतिहारी के आंगनबाड़ी केंद्र पर हो रहा फर्जीवाड़ा, लाभुकों का फर्जी सिग्नेचर कर उठाया जा रहा टीएचआर