गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीते 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत बदल चुका है. उन्होंने कहा कि बीते 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत बदल चुका है. तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का मतलब देश में हर व्यक्ति की आय कई गुना बढ़ जाएगी. तब जन कल्याण की हर योजना शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त कर लेगी.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मानबेला में गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की 1,878 करोड़ रुपए की 76 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने नई टाउनशिप राप्तीनगर विस्तार एवं स्पोर्ट्स सिटी के साथ 25 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 51 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इसके पहले उन्होंने सिद्धार्थ नगर में एक जनसभा को संबोधित किया.

इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री योगी बोले- पहली बार केवल 9 माह में किसी आयोग और बोर्ड ने पूरी की भर्ती प्रक्रिया

सीएम योगी ने कहा कि आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प से जुड़ चुका है और यह संकल्प ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ से ही पूरा होगा. विकसित उत्तर प्रदेश के लिए ‘विकसित गोरखपुर’ जरूरी है. सरकार हर परिवार को जल्द फैमिली आईडी कार्ड जारी करने वाली है. इस कार्ड में परिवार के हर व्यक्ति का विवरण होगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक