दिल्ली-NCR में तापमान गिरने के साथ मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। 30 अक्टूबर की सुबह राजधानी के कई इलाकों में हल्का कोहरा और घनी धुंध दिखी, जिसके चलते सड़कों पर दृश्यता कम हो गई और लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं। नई दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार 300 के पार बना हुआ है, जो गंभीर श्रेणी के करीब है। वहीं, हवाओं की रफ्तार घटकर करीब 10 किमी प्रति घंटे रह गई है, जिससे प्रदूषक कण जमीन के करीब जमने लगे हैं और हवा में विषाक्तता बढ़ गई है। प्रदूषण और ठंड के इस मिश्रण के चलते दिन और रात दोनों समय लोगों को सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और गले में खराश जैसी समस्याएं अधिक महसूस हो रही हैं।

राजधानी के इलाकों में AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में

दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘Very Poor’ श्रेणी में पहुंच गया है। सबसे अधिक प्रदूषण वजीरपुर (389), रोहिणी (381), अशोक विहार (376), सिरिफोर्ट (369) और सोनीया विहार (365) में दर्ज किया गया है। वहीं पंजाबी बाग (359), आरके पुरम (361) और मांडिर मार्ग (336) जैसे इलाकों में भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब बनी हुई है। दूसरी ओर, आईजीआई एयरपोर्ट (297) और लोदी रोड (256) जैसे क्षेत्रों में स्थिति थोड़ी बेहतर जरूर है, लेकिन यहां भी हवा ‘Poor’ श्रेणी में ही दर्ज की गई है।

दिल्ली में बादल और बूंदाबांदी की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। इसका असर दिल्ली-एनसीआर पर भी पड़ेगा, जहां दिनभर बादल छाए रहने और कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है। दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं, सुबह के समय धुंध अधिक घनी होने और दोपहर तक दृश्यता प्रभावित रहने की संभावना बनी हुई है।

प्रदूषण बना रहेगा सिरदर्द

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, फिलहाल 4 नवंबर तक मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। इस दौरान हवा की गति लगभग 10 किमी प्रति घंटे ही रहने की उम्मीद है, जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर कम होने की संभावना बेहद कम है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड बढ़ने और हवाओं की गति धीमी होने से प्रदूषक कण नीचे जमीन के पास जमा हो रहे हैं, जिससे हवा और अधिक विषाक्त होती जा रही है। इस कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी, सीने में जलन, आंखों में जलन और अस्थमा जैसे लक्षणों में वृद्धि देखी जा रही है। राजधानी में ‘क्लीन एयर’ की उम्मीद अगले सप्ताह से पहले मुश्किल लग रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक