टुकेश्वर लोधी, आरंग. लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का असर हुआ है. हमने क्षेत्र में नहर और माइनर की साफ सफाई ना किए जाने को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. जिसपर अब जल संसाधन विभाग हरकत में आई है. इसे भी पढ़ें: नहरों की नहीं हुई सफाई, जल संसाधन विभाग की लापरवाही से किसानों को हो रही परेशानी
रायपुर जिले के आरंग में जल संसाधन विभाग की तरफ से आज माइनर की सफाई शुरू कर दी है. माइनर की सफाई होने से किसानों को अपने खेत तक बांधो से पानी पर्याप्त मात्रा में मिल पाएगा. जल संसाधन विभाग रायपुर के SDO प्रमोद कुमार पाल ने मौके पर पहुंच कर सफाई कार्य का जायजा भी लिया.
इस दौरान SDO प्रमोद कुमार पाल ने कहा कि बारिश के कारण माइनर की सफाई नहीं हो पाई थी. लेकिन किसानों की समस्या को देखते हुए अभी वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. सफाई के लिए टेक्निकल सेंशन हो गई है और जल्द ही पूरे माइनर की सफाई की जाएगी.
बता दें, आरंग सहित आसपास के क्षेत्रों में गंगरेल बांध का पानी लखौली केनाल के होते हुए आरंग माइनर के माध्यम से किसानों के खेतो तक पहुंचता है. लेकिन लंबे समय से माइनर और नहर की सफाई नहीं होने के कारण किसानों के खेतो तक पर्याप्त मात्रा में सिंचाई के लिए पानी नहीं पहुंच पाता था. लल्लूराम डॉट कॉम में खबर प्रकाशित होने के बाद जल संसाधन विभाग तुरंत हरकत में आया और जेसीबी मशीन के माध्यम से माइनर की सफाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें