देश के कई राज्यों में मानसून की एंट्री हो गई है. लेकिन अभी भी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत देश के कई राज्य भीषण गर्मी से तप रहे हैं. भीषण गर्मी के कहर से लोग बीमार हो रहे हैं. कई राज्यों में तो गर्मी से लोगों के मरने तक की खबरें आ रही हैं. यूपी के वाराणसी समेत कई जिलों भी भयंकर गर्मी पड़ रही है. गर्मी के कारण मरने वालों की संख्‍या भी अधिक हो गई है. ऐसे में वाराणसी के घाटों पर लंबी लाइन लग रही है.

1600 से 1700 रुपए तक वसूले जा रहे

तमाम मीडिया रिपोर्टर्स में दावा किया जा रहा है कि मणिकर्णिका घाट पर अचानक शवों की संख्या बढ़ गई है. जिसके चलते घाटों पर लकड़ियों के दामों में भारी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. यहां लकड़ियों की कमी बताकर खुली लूट मची है. जागरण रिपोर्ट के मुताबिक, जो लकड़ी कुछ दिन पूर्व तक 480 रुपये प्रति मन बिक रही थी, उसके 1600 से 1700 रुपए तक वसूले जा रहे हैं, जबकि इस बीच में कहीं भी लकड़ी की कीमत में वृद्धि नहीं हुई है.

हर परिवार के लिए फैमिली आईडी जरूरी, CM YOGI ने अधिकारियों को दिए निर्देश

4 गुना अधिक पहुंच रही लाशें

मणिकार्णिका घाट पर इन दिनों 4 गुना अधिक लाशें पहुंच रही हैं. जिसका लकड़ी व्यापारी भरपूर फायदा उठा रहे हैं. संभव है कि अचानक मौतों की वजह से शवों की संख्या बढ़ गई और लकड़ी की कमी पड़ गई हो. लेकिन लकड़ी व्यापारी मौत पर भी व्यापार करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. किसी शोकग्रस्त परिवार से निर्धारित राशि से लगभग साढ़े तीन, चार गुना अधिक दाम वसूलना लूट नहीं तो और क्या है.

Yoga Day 2024: प्रयागराज में डिप्टी CM ने किया Yoga, कहा- योग से मिल रहा सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा

350-400 तक आ रही लाशें

मणिकर्णिका घाट लकड़ी माफियाओं का अड्डा बन गया है. मृतक को मोक्ष मिले, न मिले, लेकिन मृतकों के परिजनों को यहां लकड़ी व्यापारी धड़ल्ले से लूट रहे हैं और प्रशासन मौन है. बताया जा रहा है कि घाट पर जहां मार्च में 80-110 शव तक आते थे, वहीं जून आते-आते इनकी संख्या 350 से 400 तक पहुंच गई है. इधर, हरिश्चंद्र घाट पर भी सामान्य दिनों में जहां 40-50 शव दाह संस्कार के लिए पहुंचते थे, अब 200-225 तक पहुंचने लगे हैं.

दाह संस्कार के लिए घंटों करना पड़ रहा इंतजार

बता दें कि भीषण गर्मी की वजह से मौतों का आंकड़ा बढ़ गया है. यूपी के कई जिलों में भीषण गर्मी से लोगों की मौते हो रही हैं. ऐसे में घाटों पर ज्यादा शव पहुंचने लगे हैं. जिसके चलते घाट पर दाह संस्कार के लिए लंबी-लंबी लाइन लग रही हैं. लोगों को अपने साथ लाए शव के दाह संस्कार के लिए स्थान खाली होने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.

International Yoga Day 2024: लखनऊ में CM Yogi ने किया योग, योग दिवस पर दिया बड़ा संदेश

घाट पर बढ़ी लकड़ी की खपत

महंगी हुई लकड़ियों के भावों को लेकर घाट के अलग-अलग व्यापारियों को अपना-अपना तर्क है. एक व्यापारी का कहना है कि लकड़ी की खपत भी मई की अपेक्षा दोगुनी हो गई है. मार्च में 400-500 रुपए प्रति मन लकड़ी बिकती थी. अब 1500 से 2000 मन तक लकड़ी बिक रही है.

Ayodhya Ramlala Live Darshan 21 June: ब्रह्मांड नायक श्री रामलला की प्रातः कालीन श्रृंगार आरती, कीजिए अयोध्या से LIVE दिव्य दर्शन

मणिकर्णिका घाट के बारे में जानिए…

मणिकर्णिका घाट वाराणसी में गंगानदी के तट पर स्थित एक प्रसिद्ध घाट है. एक मान्यता के अनुसार माता पार्वती जी का कर्ण फूल यहां एक कुंड में गिर गया था, जिसे ढूढने का काम भगवान शंकर जी ने किया था, जिस कारण इस स्थान का नाम मणिकर्णिका पड़ गया. एक दूसरी मान्यता है कि भगवान शंकर जी ने माता सती जी के पार्थिव शरीर का इसी स्थान पर अग्नि संस्कार किया गया था, जिस कारण इसे महाश्मशान भी कहते हैं. आज भी अहर्निश यहां दाह संस्कार होते हैं.

परिवार के साथ धरने पर बैठी रेप पीड़िता, कहा- आरोपियों पर नहीं हो रही कार्रवाई, बचाने में लगी है पुलिस

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m