शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM पार्टी की एंट्री हो गई है. असदुद्दीन ओवैसी ने निकाय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. प्रदेश के सात शहरों में अपने प्रत्याशी उतारेंगे. मुस्लिम मतदाताओं की निर्णायक भूमिका वाले शहरों में चुनाव लड़ने की घोषणा की गई है.

16 नगर निगम में से कांग्रेस के 11 नाम तय, 5 नामों पर मंथन जारी: कमलनाथ ने सिफारिश लगाने वाले नेताओं को दिए सख्त निर्देश, सज्जन बोले- अमेरिका का विशेषज्ञ बताएगा कितने महापौर जीतेंगे

असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी मध्यप्रेश निकाय चुनाव लड़ेगी. एमपी के 7 शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा और रतलाम में निकाय चुनाव में लड़ेगी. ओवैसी मध्य प्रदेश में भी अपनी पार्टी की जड़े मजबूत करने में जुट गए हैं. इससे पहले यूपी में भी अपने प्रत्याशी उतारे थे.

जीतू पटवारी ने श्रीलंका से की MP की तुलना: कहा- प्रदेश के हालात खराब, हर महीने सरकार ले रही कर्ज, इधर MLA आरिफ मसूद को कमलनाथ ने लगाई फटकार

राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह के मुताबिक कुल 347 निकायों में चुनाव होंगे. पहले चरण में 133 और दूसरे चरण में 214 निकायों पर मतदान होगा. मध्यप्रदेश में 19, 977 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पहले चरण में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, सागर, सिंगरौली, सतना में वोटिंग होगी, जबकि दूसरे चरण में कटनी, रतलाम, देवास, रीवा, मुरैना की सीटों के लिए मतदान किया जाएगा.

निकाय चुनाव: प्रत्याशी चयन पर CM शिवराज का बयान, बोले- BJP का तो तय है कमल का फूल, उसी के तर्ज पर लड़ेंगे चुनाव, वीडी शर्मा बोले- जल्द करेंगे प्रत्याशियों का ऐलान

बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को डाला जाएगा. दूसरे चरण का चुनाव 13 जुलाई को होगा. पहले चरण का चुनाव परिणाम 17 जुलाई को आएगा. वहीं दूसरे चरण का रिजल्ट 18 जुलाई को जारी किया जाएगा. चुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ ही शहरी इलाकों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus