सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) जिले में मुस्लिम युवक (Muslim Youth) के साथ मारपीट मामले ने तूल पकड़ लिया है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) पर निशाना साधा हैं। उन्होंने पूछा कि क्या सीएम शिवराज पीड़ित को घर बुलाकर उससे माफी मांगेंगे या उसे जेल भेज देंगे ?
दरअसल, ग्वालियर जिले के डबरा (Dabra) से एक वीडियो (Video) सामने आया है। जिसमें कुछ बदमाश चलती कार में एक युवक को गालियां देते हुए चप्पलों से बेरहमी से पीटा और फिर लड़के से तलवे चटवाएं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा हैं। वहीं इसे लेकर सियासत (Politics on Dabra incident) भी गरमा गई है।
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर सीएम शिवराज से सवाल पूछा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ग्वालियर में भी सीधी जैसा ही मामला सामने आया है। मुसलमान युवक को अगवा करके उसे मारा और पीटा गया, और तलवे भी चटवाये गये। मुख्यमंत्री शिवराज जी क्या आप पीड़ित को घर बुलाकर उससे माफी मांगेंगे या उसे जेल भेज देंगे?
बता दें कि इस मामले में पुलिस ने फरियादी करण गोस्वामी की शिकायत पर FIR दर्ज की है। यूनिवर्सिटी थाने में 4 आरोपी गोलू गुर्जर निवासी जतरबी, सुदीप गुर्जर टेकनपुर, तेजेंद्र गुर्जर खोदन और अमित गुर्जर पर अपहरण और मारपीट का मुकदमा कायम किया है। जिसके बाद गोलू और सुदीप को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक