Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव के पहले चरण से पहले चुनावी प्रचार पूरी तरह से अपनी रफ्तार पकड़ चुका है। सत्ता पक्ष के साथ विपक्षी दल के नेता भी ताबड़तोड़ रैलियां कर मतदाताओं से अपने उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी कल बुधवार को किशनगंज पहुंचे, जहां उन्होंने टेढ़ागाछ में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला।

अल्पसंख्यक समुदाय सिर्फ दरी बिछाने के लिए?

असदुद्दीन ओवैसी ने अपने संबोधन में कहा कि, तेजस्वी यादव के बगल में बैठे, VIP पार्टी के मुकेश भाई, जिन्हें अपने समुदाय के इतिहास पर पूरा भरोसा है, उन्होंने घोषणा की कि मल्लाह समुदाय तेजस्वी के साथ है। मल्लाह समुदाय बिहार की आबादी का 3% है। उन्होंने घोषणा की कि अगर उन्हें सत्ता मिली, तो वे उप-मुख्यमंत्री बनेंगे।

ओवैसी ने कहा कि, अगर एक मल्लाह का बेटा उप-मुख्यमंत्री बनेगा, तो बिहार का 17% अल्पसंख्यक समुदाय क्या करेगा? क्या वे सिर्फ़ दरी बिछाने के लिए हैं। अपने समर्थकों की मौजूदगी से उत्साहित ओवैसी ने पूछा, क्या आप मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं? उन्होंने दो टूक लहजे में कहा, यदि एक मल्लाह का बेटा उपमुख्यमंत्री बन सकता है, तो मोहम्मद का बेटा भी प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री बन सकता है। हमें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता।

ओवैसी ने जनता से सपने देखने का आह्वान करते हुए कहा कि, याद रखें, जितना अधिक आप सपने देखते हैं, उतना ही आप अल्लाह की इच्छा पर भरोसा करते हैं, और जितना अधिक आप रास्ते में प्रयास करते हैं, उतना ही आप सपने को साकार होता हुआ देखेंगे।

32 सीटों पर चुनाव लड़ रही है AIMIM

आपको बता दें कि ओवैसी की पार्टी ने बिहार में थर्ड फ्रंट बनाया है। AIMIM चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी और स्वामी प्रसाद मौर्य की अपनी जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव के मैदान में उतरी है। ग्रैंड डेमोक्रेटिक अलायंस यानी जीडीए के साथ गठबंधन में AIMIM करीब 32 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि आजाद समाज पार्टी 25 और अपनी जनता पार्टी 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

ये भी पढ़ें- पटना में बड़ी चोरी: JDU नेता के घर से 20 लाख की संपत्ति और पिस्टल लेकर फरार हुए चोर