Asaduddin Owaisi On Mosque Demolition: एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में शिंदे सरकार द्वारा मस्जिद (masjid) गिराने पर भड़क गए हैं। ओवैसी ने कहा कि पुणे में सिर्फ एक ही मस्जिद को तोड़ा जा रहा है, जबकि उसके आस-पास के हजार घरों अवैध हैं।
बता दें कि हिंदू संगठनों ने पिंपरी-चिंचवाड़ पुणे के कालीवारी खेरगांव में एक मस्जिद के अवैध होने की शिकायत करते हुए उसे गिराए जाने की मांग की है। इसे लेकर प्रशासन को शिकायत दी गई है।
असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि- पिंपरी-चिंचवाड़ पुणे के थेरगांव कालीवाड़ी में एक मस्जिद है, जो पिछले 25 सालों से अस्तित्व में है। उन्होंने कहा कि मस्जिद के आस-पास करीब हजार घर हैं, जिनके पास भी कोई अनुमति नहीं है, लेकिन सिर्फ मस्जिद दारुलूलम जामिया इनामिया को ही तोड़ा जा रहा है।
सीएम एकनाथ शिंदे से पूछा सवाल
ओवैसी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से सवाल करते हुए कहा कि सिर्फ एक मस्जिद के लिए यह भेदभाव क्यों, उन घरों का क्या जिनके पास भी कोई अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि दक्षिणपंथी हिंदुत्व संगठनों ने सिर्फ मस्जिद को गिराए जाने की शिकायत की है।
पिंपरी-चिंचवाड़ पुणे के थेरगांव कालीवाड़ी के जिस इलाके में ये मस्जिद है, उसे लेकर ओवैसी ने दावा किया है कि इलाके के कई मकान अवैध हैं, लेकिन नोटिस सिर्फ मस्जिद को ही दिया गया है। दरअसल, हिंदू संगठनों ने मस्जिद को अवैध बताते हुए उसे हटाए जाने के लिए प्रशासन से शिकायत की थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें